महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के आगामी चुनाव के लिए वार्ड परिसीमन को मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अंतिम वार्ड संरचना महाराष्ट्र सरकार के राजपत्र में प्रकाशित की गई और सोमवार को बीएमसी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई।
परिसीमन के संबंध में सुझाव एवं आपत्तियों के लिए चार सितंबर की समय सीमा तय की गई थी जिससे पहले कुल 492 सुझाव और आपत्तियां प्राप्त हुईं। अधिकारियों ने बताया कि आयोग ने वार्ड गठन को अंतिम रूप देने से पहले 11 सितंबर से 13 सितंबर के बीच इन पर सुनवाई की।
राज्य निर्वाचन आयोग ने इससे पहले 22 अगस्त को एक मसौदा परिसीमन अधिसूचना प्रकाशित की थी, जिसमें बीएमसी के कई वार्ड की प्रस्तावित भौगोलिक सीमाओं को रेखांकित किया गया था और लोगों से सुझाव एवं आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं।
महाराष्ट्र में विभिन्न नगर निगमों के चुनाव इस साल के अंत तक होने की संभावना है। इनमें बीएमसी का चुनाव भी शामिल है।
Published: 06 Oct 2025, 7:48 AM IST
लद्दाख के सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की हिरासत को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र सरकार और लद्दाख प्रशासन को नोटिस जारी किया। यह याचिका वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो ने दाखिल की है।
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख प्रशासन को सोनम वांगचुक की कथित रूप से गैर-कानूनी हिरासत के खिलाफ दाखिल याचिका पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। अदालत ने आदेश दिया कि हिरासत से संबंधित दस्तावेज और आदेश की कॉपी याचिकाकर्ता यानी वांगचुक की पत्नी को मुहैया कराई जाए।
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि सोनम वांगचुक को जेल में उचित चिकित्सा सुविधा दी जाए। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 14 अक्टूबर (मंगलवार) तय की है।
Published: 06 Oct 2025, 7:48 AM IST
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज सोमवार को चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। दिल्ली के विज्ञान भवन में शाम 4 बजे ये पीसी होगी। माना जा रहा है आयोग इस दौरान बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।
Published: 06 Oct 2025, 7:48 AM IST
सुप्रीम कोर्ट सोमवार को लद्दाख के पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर एक याचिका पर सुनवाई करने जा रहा है। यह याचिका उनकी पत्नी गीतांजलि आंग्मो ने 2 अक्टूबर को दाखिल की थी। इसमें कहा गया है कि वांगचुक की गिरफ्तारी राजनीतिक कारणों से की गई है और इससे उनके मूलभूत अधिकारों का उल्लंघन हुआ है। याचिका में उनकी तुरंत रिहाई की मांग की गई है। सोनम वांगचुक को 24 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें राजस्थान के जोधपुर जेल में रखा गया है। उनकी गिरफ्तारी लद्दाख के लेह में हुई हिंसक घटनाओं के बाद हुई थी।
Published: 06 Oct 2025, 7:48 AM IST
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है। इस समिति की अध्यक्षता मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के कमिश्नर इकबाल खान करेंगे।
यह समिति अग्निकांड के कारणों, आग लगने की स्थिति में अस्पताल प्रबंधन की प्रतिक्रिया, ट्रॉमा सेंटर और एसएमएस अस्पताल में अग्निशमन व्यवस्था, आग लगने की स्थिति में मरीजों की सुरक्षा और निकासी, तथा भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने और अस्पताल को अग्निकांड से सुरक्षित रखने के उपायों की जांच करेगी और इस संबंध में एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
Published: 06 Oct 2025, 7:48 AM IST
जयपुर के बड़े अस्पताल सवाई मान सिंह के आईसीयू वार्ड में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 6 मरीजों की मौत हो गई है।
Published: 06 Oct 2025, 7:48 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 06 Oct 2025, 7:48 AM IST