बड़ी खबर LIVE: कर्नाटक कैबिनेट गठन पर बीजेपी में संकट जारी, सीएम बसवराज ने लिस्ट में सबको खुश करने की बात कही
कर्नाटक में कैबिनेट गठन पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि विभिन्न संयोजनों की एक सूची बनाई गई है। सभी को ध्यान में रखा जाएगा। सीएम ने कहा कि कल रात तक वे हमें अंतिम सूची दे सकते हैं, इसे आलाकमान ही जारी करेगा।
By नवजीवन डेस्क
फोटोः सोशल मीडिया
पश्चिम बंगाल सरकार कोरोना के चलते 63 कैदियोंं को समय से पहले कर सकती है रिहा
पश्चिम बंगाल सरकार कोरोना के मद्देनजर जेलों में भीड़ कम करने के उद्देश्य से उन 63 दोषियों की समयपूर्व रिहाई पर विचार करेगी जिन्होंने सुधार गृहों में कम से कम 14 साल की सेवा की है।
Published: 02 Aug 2021, 7:59 AM IST
उत्तराखंड में 3 अगस्त सुबह 6 बजे से 10 अगस्त की सुबह तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा, वैक्सीनेशन का काम होता रहेगा
असम में आज कोरोना से 19 लोगों की मौत, 1275 नए केस भी मिले
कश्मीर पुलिस ने शीर्ष 10 आतंकियों की टारगेट लिस्ट जारी की
कर्नाटक में कैबिनेट गठन पर बीजेपी में संकट जारी, सीएम बसवराज ने लिस्ट में सबको खुश करने की बात कही
कर्नाटक में कैबिनेट गठन पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि विभिन्न संयोजनों की एक सूची बनाई गई है। सभी को ध्यान में रखा जाएगा। सीएम ने कहा कि मैंने जेपी नड्डा के साथ सरकार के विस्तार के बारे में विस्तृत चर्चा की, उन्हें राज्य की जमीनी स्थिति के बारे में बताया। हम एक विश्वसनीय और सक्रिय कैबिनेट देना चाहते हैं। कल रात तक वे हमें अंतिम सूची दे सकते हैं, इसे आलाकमान द्वारा ही जारी किया जाएगा।
Published: 02 Aug 2021, 7:59 AM IST
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की और केंद्र शासित प्रदेश में नई शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के कार्यान्वयन पर चर्चा की।
Published: 02 Aug 2021, 7:59 AM IST
बेंगलुरू के थाने में कांगो के नागिरक की मौत पर बवाल, समुदाय के लोगों ने पुलिस पर लगाया आरोप
कर्नाटक के बेंगलुरु के जेसी नगर पुलिस थाने में कल रात करीब 1 बजे कांगो समुदाय के एक छात्र को गिरफ्तार किया गया। कांगो समुदाय के उपाध्यक्ष अलिकाली ने कहा कि आज सुबह हमें उनके आकस्मिक निधन की खबर मिली। वह पूरी तरह स्वस्थ थे। लोगों ने विरोध किया क्योंकि उन्हें लगता है कि पुलिस की बर्बरता उसके साथ हुई।
Published: 02 Aug 2021, 7:59 AM IST
मदुरई के 22 मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर 8 अगस्त तक रोक, सभी दुकानदारों को एसओपी पालन का आदेश
मद्रास हाईकोर्ट का सरकार को आदेश- राज्य में सभी ट्रांसजेंडरों का तीन महीने में पूरा करें टीकाकरण
जम्मू-कश्मीर डीजीपी दिलबाग सिंह ने अचानक आई बाढ़ से प्रभावित इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने अचानक आई बाढ़ से प्रभावित हौंजर दचन इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने किश्तवाड़ जिला पुलिस लाइन में कोरोना देखभाल केंद्र का उद्घाटन किया और जिले में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की।
Published: 02 Aug 2021, 7:59 AM IST
जल्द आ सकती है जाइडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन, कोविड वर्किंग हेड ने जताई उम्मीद
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन कल हाई स्कूल परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा
असम में 3 अगस्त से चौबीसों घंटे का कर्फ्यू नहीं रहेगा, राज्य सरकार ने किया ऐलान
वैक्सीन वर्किंग ग्रुप के प्रमुख का दावा- भारत बायोटेक अगले कुछ हफ्ते में 7-10 करोड़ टीके हर महीने सप्लाई करेगा
जम्मू रेलवे स्टेशन के पास सेना की वर्दी में दिखे दो संदिग्ध, पूछताछ करने पर भागे, तलाश जारी
जम्मू रेलवे स्टेशन के पास मंगल मार्केट में आज दो अज्ञात व्यक्ति वर्दी में भागते हुए देखे गए। एक स्थानीय नाई ने कहा कि वे बाल कटवाने आए थे, सेना की वर्दी पहने हुए थे। जब उनसे उनकी पहचान पूछी गई तो वे भाग गए।
Published: 02 Aug 2021, 7:59 AM IST
तमिलनाडु में कोरोना के 1957 नए केस, पिछले 24 घंटे में 28 मरीजों की मौत
दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाक़ात करने उनके आवास पर पहुंचे
तेलंगाना में कोरोना के 591 नए मामले, बीते 24 घंटे में 2 और मरीजों की मौत
बाबुल सुप्रियो सांसद बने रहेंगे, नड्डा के साथ मीटिंग के बाद बोले- पॉलिटिक्स में नहीं रहेंगे एक्टिव
सांसद के रूप में सरकार से जो घर मुझे मिला है, मैं वह घर छोड़ दूंगा, केंद्र सरकार से मिली सुरक्षा को भी मैं छोड़ रहा हूं: बाबुल सुप्रियो
देश भर में अगस्त-सितंबर में सामान्य बारिश की संभावना : आईएमडी
दूसरी छमाही (अगस्त से सितंबर की अवधि) के दौरान पूरे देश में वर्षा दक्षिण-पश्चिम मानसून का मौसम सामान्य के सकारात्मक पक्ष पर रहने की प्रवृत्ति के साथ सामान्य होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि अगस्त में मासिक वर्षा सामान्य रहने की संभावना है - लंबी अवधि के औसत (एलपीए) का 94 से 106 प्रतिशत।
वह सीजन की दूसरी छमाही और अगस्त के लिए दक्षिण-पश्चिम मानसून की बारिश का पूवार्नुमान घोषित करने के लिए एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।
Published: 02 Aug 2021, 7:59 AM IST
असमः सीमा विवाद पर बात करने 5 अगस्त को मिजोरम जाएगा मंत्रियों का डेलिगेशन
मणिपुर में कोरोना के 541 नए मामले, बीते 24 घंटे में 12 मरीजों की मौत
केरल: राज्य में COVID19 स्थिति की समीक्षा करने के लिए केंद्रीय टीम ने आज तिरुवनंतपुरम के जिला कलेक्टर से मुलाकात की
बिहार: जातीय जनगणना कराने की मांग को लेकर राजद का 7 अगस्त को प्रदर्शन
बिहार में जातीय जनगणना को लेकर प्रारंभ सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अब जातीय जनगणना कराए जाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरने का निर्णय लिया है। राजद जातीय जनगणना कराए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर सात अगस्त को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करेगी।
राजद के महासचिव आलोक कुमार मेहता ने सोमवार को बताया कि पार्टी के नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर तथा प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देश पर निर्णय लिया गया है कि सात अगस्त को राज्य के सभी जिला मुख्यालययों की सड़कों पर जातीय जनगणना कराने, आरक्षित कोटे से बैकलॉग के लाखों रिक्त पदों को भरने तथा मंडल आयोग की शेष सभी अनुशंसाओं को लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।
Published: 02 Aug 2021, 7:59 AM IST
हॉकी टीम को बधाई, टोक्यो ओलंपिक के महिला और पुरुष खिलाड़ियों पर गर्व है, भारतीय हॉकी को सपोर्ट करना जारी रखेंगे. आशा, प्रार्थना करता हूं कि वे मेडल लेकर आएंगे: ओडिशा के CM नवीन पटनायक
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 1546 नए केस, बीते 24 घंटे में 15 और मरीजों की मौत
इंग्लैंड सीरीज: पहले टेस्ट मैच से बाहर हुए मयंक अग्रवाल, नेट सेशन में हेलमेट पर लगी थी चोट
Tokyo Olympics : डिस्कस थ्रो फाइनल में छठे स्थान पर रहीं कमलप्रीत कौर, इतिहास रचने से चूकीं
भारत की कमलप्रीत कौर डिस्कस थ्रो के फाइनल में छठे स्थान पर रही हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 63.70 मीटर का रहा। कमलप्रीत के तीन थ्रो फाउल रहे।
Published: 02 Aug 2021, 7:59 AM IST
तमिलनाडु: मदुरै में एक निजी प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद
महाराष्ट्र: जिन जिलों में कोरोना के कम मामले, वहां रात 8 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति
मिजोरमः असम से हिंसक झड़प को लेकर दर्ज मामले वापस होंगे, सीएम ने पुलिस को दिए निर्देश
केरल में कोरोना के 13984 नए मामले, बीते 24 घंटे में 118 मरीजों की मौत
पेगासस पर चर्चा करने से क्यों डर रही सरकार, अगर कोई चूक हुई हो तो मान ले और सदन के अंदर ये कह दे कि हम सुधार लेंगे: अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस
मिजोरम के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की
भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की बैठक का 12वां दौर भारत की ओर चुशुल-मोल्दो सीमा पर आयोजित किया गया
राजस्थान: भारी बारिश के बाद धौलपुर में अंगाई बांध के 22 में से 19 गेट आज खोल दिए गए
नीतीश कुमार द्वारा पेगासस मामले की जांच वाले बयान पर बोले मनोज झा- ईश्वर उनकी(नीतीश कुमार) की जुबान को बरकरार रखे
आज देश डिजिटल गवर्नेंस को एक नया आयाम दे रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक वाउचर-आधारित डिजिटल पेमेंट सिस्टम e-RUPI लॉन्च किया।
हिमाचल प्रदेश: राज्य में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की कक्षाओं को फिर से शुरू किया गया
पेगासस मामले को लेकर संसद में चल रहे गतिरोध पर नीतीश कुमार बोले- फोन टैपिंग मामले की जांच बिल्कुल होनी चाहिए
पेगासस मामले को लेकर संसद में चल रहे गतिरोध पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि फोन टैपिंग मामले की जांच बिल्कुल होनी चाहिए। इस पर सदन में चर्चा होनी चाहिए ताकि जो भी सच्चाई है वह सामने आ जाए।
Published: 02 Aug 2021, 7:59 AM IST
लोकसभा को 3 अगस्त सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
राज्यसभा को 3 अगस्त सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
हमने गृह मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें हमने जातीय जनगणना की मांग की है: ललन सिंह, JDU
दिल्ली पुलिस ने सागर धनखड़ हत्याकांड में पहलवान सुशील कुमार समेत अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की
दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में कल सुबह सभी विपक्षी दल के नेताओं की बैठक : मल्लिकार्जुन खड़गे
उत्तराखंड: महिला हॉकी टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने पर हरिद्वार में हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर में खुशी का माहौल
अंतर्देशीय पोत विधेयक, 2021 राज्यसभा में पारित, सदन दोपहर 3.36 बजे तक के लिए स्थगित
4 अगस्त को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक
हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही 3:30 बजे तक स्थगित
दिल्ली पुलिस कमिश्नर के तौर पर राकेश अस्थाना की नियुक्ति के खिलाफ SC में याचिका, 5 अगस्त को सुनवाई
असम-मिजोरम विवाद पर पूर्वोत्तर के बीजेपी सांसदों ने पीएम मोदी को सौंपा ज्ञापन
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बारिश हुई
यूपी में भी 16 अगस्त से खोले जाएंगे स्कूल, अभी 50% छात्र ही आएंगे
उत्तर प्रदेश में इंटरमीडिएट स्कूल 16 अगस्त से 50% क्षमता के साथ खुलेंगे और 1 सितंबर से कॉलेज एवं विश्वविद्यालय खुल जाएंगे। राज्य सरकार ने 5 अगस्त से कॉलेज एवं विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
Published: 02 Aug 2021, 7:59 AM IST
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की
दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान जंतर-मंतर पर किसान संसद चला रहे हैं।
छत्रसाल स्टेडियम में सागर राणा की हत्या मामले में चार्जशीट के साथ दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के अधिकारी रोहिणी कोर्ट के लिए रवाना
ICMR की स्टडी में दावा, डेल्टा प्लस वैरिएंट पर भी कारगर है कोवैक्सीन
राज कुंद्रा मामले में शिल्पा शेट्टी का बयान आया, लिखा- सत्यमेव जयते
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा इन दिनों पॉर्न वीडियो बनाने के मामले में जेल में हैं। शिल्पा शेट्टी ने पहली बार इस पूरे विवाद बयान जारी किया है। उन्होंने लिखा है कि मैंने इस मामले पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है, आगे भी नहीं करुंगी क्योंकि ये मामला अभी कोर्ट में है। आखिर में लिखा है सत्यमेव जयते
Published: 02 Aug 2021, 7:59 AM IST
संसद में चल रहे मानसून सत्र के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कांग्रेस सांसद शशि थरूर
ओलंपिक पदक विजेता शटलर पीवी सिंधु ने कहा- देश के लिए पदक पाकर मैं खुश हूं
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हुई।
भारत की महिला हॉकी टीम लगभग 40 साल बाद ओलंपिक प्रतियोगिता में आगे बढ़ रही है: केंद्रीय मंत्री जी.किशन रेड्डी
विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हुई
इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब ओलंपिक में हमारी महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची है: दिलीप तिर्की
पुरुष हॉकी टीम के पूर्व कप्तान दिलीप तिर्की ने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब ओलंपिक में हमारी महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची है। ऑस्ट्रेलियाई हॉकी टीम को हराना बड़ी बात है क्योंकि वह पहले कई बार ओलंपिक में मेडल जीत चुके हैं। मैं भारत की महिला हॉकी टीम को बधाई देता हूं।
Published: 02 Aug 2021, 7:59 AM IST
दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान सिंघु बॉर्डर से जंतर-मंतर के लिए रवाना हुए
विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हुई।
चीन सीमा विवाद पर राहुल गांधी का PM पर हमला, 'हम अपनी ज़मीन कब वापस लेने जा रहे हैं'
महिला हॉकी टीम की जीत पर प्रियंका गांधी का ट्वीट - 'Hurray लड़कियों ने इतिहास रच दिया'
हमारी महिला और पुरुष हॉकी टीम का ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचना ही अपने आप में इतिहास रचना है: केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू
सदन नहीं चल रहा, जिसकी जिम्मेदार सरकार है, सरकार नहीं चाहती उनकी पोल खुले: मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सदन नहीं चल पा रहा है जिसकी जिम्मेदार सरकार है। सरकार नहीं चाहती है कि उनकी पोल खुले, अगर पेगासस पर बहस हो गई तो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सरकार को दिक्कत होगी। सरकार ये तो कहती है कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं लेकिन वो चर्चा नहीं करना चाहते।
Published: 02 Aug 2021, 7:59 AM IST
पेगासस जासूसी मुद्दे पर विपक्ष जोरदार विरोध के लिए तैयार
विपक्ष ने सोमवार को पेगासस जासूसी मुद्दे पर राज्यसभा में निलंबन और लोकसभा में स्थगन का नोटिस दिया। रणनीति बनाने के लिए विपक्ष के नेता लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में बैठक कर रहे हैं।
लोकसभा में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने स्थगन प्रस्ताव के लिए नोटिस दिया है, जिसमें कहा गया है कि, "तथ्य यह है कि सरकार ने स्पष्ट रूप से इस बात से इनकार नहीं किया है कि आधिकारिक तौर पर पेगासस का इस्तेमाल किया गया है। सर, यह गंभीर चिंता का विषय है और इसलिए मैं उसी को बढ़ाना चाहता हूं।"
Published: 02 Aug 2021, 7:59 AM IST
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है
टोक्यो ओलंपिक: भारतीय महिला हॉकी टीम की जीत पर अनुराग ठाकुर ने दी बधाई
हॉकी में भारत की महिला टीम का शानदार प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम
महिला हॉकी के क्वार्टर फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया। भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची।
Published: 02 Aug 2021, 7:59 AM IST
टोक्यो: ओलंपिक आयोजन समीति की स्क्रीनिंग में 1 से 31 जुलाई के बीच सामने आए 90 कोरोना संक्रमित
देश में कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटे में 40,134 नए मामले आए, 422 लोगों की हुई मौत
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 40,134 नए मामले आए, 36,946 रिकवरी हुईं और 422 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
Published: 02 Aug 2021, 7:59 AM IST
उत्तराखंड: राज्य में आज से 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं
यूपी के बीजेपी सांसद के खिलाफ FIR दर्ज, अल्मोड़ा में पुरोहितों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप
उत्तराखंडः अल्मोड़ा जिले में जगेश्वर धाम के पुरोहितों के कथित दुर्व्यवहार के लिए यूपी के आंवला से बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप और उनके दोस्तों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया।
Published: 02 Aug 2021, 7:59 AM IST
पंजाब: राज्य में आज से सभी कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं
छत्तीसगढ़: राज्य में आज से 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं
सांबा के बारी ब्राह्मणा इलाके के चार जगहों पर देर रात ड्रोन की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली: सांबा के एसएसपी राजेश शर्मा
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 438 नए मामले सामने आए
स्प्रिंटर दुती चंद महिलाओं की 200 मीटर हीट 4 में सातवें स्थान पर रहीं।
पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल में आज से खुल जाएंगे स्कूल, कोविड प्रोटोकॉल अनिवार्य
पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आज से स्कूल खुल जाएंगे। पंजाब में सभी सरकारी-गैर सरकारी स्कल खोले जा रहे हैं। वहीं, उत्तराखंड में नौंवी से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खुलेंगे। हिमाचल प्रदेश में भी सोमवार से 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की ही नियमित कक्षाएं लगेंगी। पांचवीं से आठवीं कक्षा के बच्चे शिक्षकों से परामर्श लेने के लिए स्कूल आ सकेंगे।