फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्वीट किया कि हमारी सामरिक साझेदारी के महत्व की फिर से पुष्टि करने के लिए धन्यवाद। भारत और फ्रांस भारत-प्रशांत को सहयोग और साझा मूल्यों का क्षेत्र बनाने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं। हम इस पर काम करना जारी रखेंगे।
Published: 21 Sep 2021, 8:00 AM IST
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के निधन के बाद 22 सितंबर को उनके भू-समाधि में आने वाले लोगों की भारी भीड़ के मद्देनजर प्रयागराज जनपद में कल कक्षा 1 से 12 तक के सभी शिक्षा बोर्डों के विद्यालय और समस्त कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे।
Published: 21 Sep 2021, 8:00 AM IST
त्रिपुरा उच्च न्यायालय ने कल अगरतला में रैली करने के लिए टीएमसी की याचिका खारिज कर दी, जिसे तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं द्वारा संबोधित किया जाना था।
Published: 21 Sep 2021, 8:00 AM IST
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपने दिल्ली स्थित घर में तोड़फोड़ की घटना पर कहा कि लोगों के कट्टरपंथ के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। अगर किसी सांसद के घर पर इस तरह हमला होता है तो इससे क्या संदेश जाता है? मैं शिवपाल यादव से मिलने आया था, वह यूपी के इतने बड़े नेता हैं।
Published: 21 Sep 2021, 8:00 AM IST
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में एक पटवारी (राजस्व अधिकारी) को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एसीबी ने अपने एक बयान में कहा, "एसीबी को एक लिखित शिकायत मिली थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि गांदरबल जिले के डाब वकुरा गांव के पटवारी एजाज अहमद भट ने शिकायतकर्ता के पक्ष में डाब वकुरा, बटपोरा रब रख्तर में स्थित भूमि के राजस्व अर्क जारी करने के लिए 20,000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं। उसके बाद, शिकायतकर्ता और संबंधित पटवारी के बीच बातचीत हुई और 15,000 रुपये में मामला सुलझा लिया गया।"
Published: 21 Sep 2021, 8:00 AM IST
महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब ने मंगलवार को बीजेपी नेता किरीट सोमैया के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में 100 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। अनिल परब की ओर से किरीट सोमैया के खिलाफ यह मुकदमा उनके खिलाफ दिए गए बयानों को लेकर दायर किया गया है।
Published: 21 Sep 2021, 8:00 AM IST
दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 घंटे में दिल्ली के नरेला, बवाना, अलीपुर, कंझावला, रोहिणी, पीतमपुरा, मुंडका और पंजाबी बाग में भारी बारिश होगी।
वहीं, हरियाणा के चरखी दादरी और उत्तर प्रदेश के हाथरस, जहांगीराबाद, टूंडला, फिरोजाबाद और राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ और इसके आसपास के क्षेत्रों में भी मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
Published: 21 Sep 2021, 8:00 AM IST
प्रयागराज के बाघम्बरी मठ पहुंचे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ने हाईकोर्ट के एक मौजूदा जज से इस मामले की जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि पीछे की सच्चाई सामने आनी चाहिए।
अखिलेश यादव ने कहा, “उनके परिवार के साथ-साथ हम सब दुखी हैं। मैं उनको याद करता हूं और श्रद्धांजलि देता हूं। उनके अनुयायियों, साथियों और सहयोगियों को इस क्षति पर जो दुख हुआ उसे सहन करने की शक्ति मिले। उनकी मृत्यु को लेकर अलग-अलग खबरें आईं है। यह एक बड़ा विषय है कि उनकी मृत्यु कैसे हुई। न केवल आम लोग, अखाड़ा परिषद से जुड़ लोग भी चाहते हैं महंत गिरि की मौत की सच्चाई सामने आए। इसलिए हाई कोर्ट के सिटिंग जज की अध्यक्षता में इस मामले की जांच होनी चाहिए।”
Published: 21 Sep 2021, 8:00 AM IST
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) ने 10 लोगों को बचाया है।
Published: 21 Sep 2021, 8:00 AM IST
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी है कि उधमपुर के पटनीटॉप इलाके एक हेलीकॉप्टर के गिर गया है। यह सेना का हेलीकॉप्टर है। घायल पायलटों लोगों ने रेस्क्यू किया।
Published: 21 Sep 2021, 8:00 AM IST
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी है कि उधमपुर के पटनीटॉप इलाके एक हेलीकॉप्टर के गिर गई है। सूचना के आधार पर एक टीम मौके पर भेजी गई है।
Published: 21 Sep 2021, 8:00 AM IST
अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले पर सीएम योगी ने कहा, “इस दुखद घटना से हम सब व्यथित हैं। यह हमारे आध्यात्मिक और धार्मिक समाज की अपूरणीय क्षति है। मान अपमान की चिंता के बगैर उन्होंने प्रयागराज कुंभ को भव्यता के साथ आयोजित करने में योगदान दिया था। समाज और देश के हित में किए जाने वाले हर निर्णय में उनका सहयोग प्राप्त होता था।”
उन्होंने कहा, “कल की घटना को लेकर बहुत से साक्ष्य इकट्ठे किए गए हैं। पुलिस की एक टीम, यहां के एडीजी जोन, आईजी रेंज और डीआईजी प्रयागराज, मंडलायुक्त प्रयागराज सभी अधिकारी एकसाथ मिलकर इस काम को आगे बढ़ा रहे हैं। एक-एक घटना का पर्दाफाश होगा और दोषी को अवश्य सजा मिलेगी।”
Published: 21 Sep 2021, 8:00 AM IST
चीन द्वारा वास्तविक नियंत्रण रेखा पर 10 नए एयरबेस बनाने की खबर पर राहुल गांधी ने कहा, “हम अपनी सीमाओं पर एक नए युद्ध प्रतिमान का सामना कर रहे हैं। इसे नजरअंदाज करने से काम नहीं चलेगा।”
Published: 21 Sep 2021, 8:00 AM IST
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए स्कूल खुल गए हैं। कोठीबाग गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के एक छात्रा ने कहा, ''बहुत अच्छा लग रहा है।ऑनलाइन क्लास में ठीक से नहीं पढ़ पाते थे। यहां डाउट ठीक से क्लियर हो जाते हैं।''
Published: 21 Sep 2021, 8:00 AM IST
तालिबानी गुटों में मचे घमासान के बीच बड़ी खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक, तालिबान नेता मुल्ला बरादर को बंधक बना लिया गया है। वहीं, तालिबान के सुप्रीम लीड कहे जाने वाले हैबतुल्ला अखूंदजादा के मारे जाने की खबर है। हालांकि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि सत्ता को लेकर चल रहे संघर्ष के बीच यह घटनाएं हुई हैं।
ब्रिटेन की पत्रिका द स्पेक्टेटर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सत्ता को लेकर हुए संघर्ष में डिप्टी पीएम मुल्ला बरादर और आतंकियों का सुप्रीम लीडर हैबतुल्ला बुरी तरह से घायल हो गए। पत्रिका ने कहा कि यह संघर्ष हक्कानी नेटवर्क के साथ सत्ता को लेकर हुआ। इसमें हक्कानी नेटवर्क के नेताओं की जीत हुई।
Published: 21 Sep 2021, 8:00 AM IST
मध्य प्रदेश के भोपाल के शीतल दास की बगिया घाट पर पितृपक्ष पर लोगों ने अपने पूर्वजों के लिए तर्पण और श्राद्ध किया। एक पंडित ने बताया, ''आज के दिन हम पितरों को नमन करते हैं। पूर्णमासी से 16 दिन पितरों के आराधना का समय होता है। यथोचित श्राद्धकर्म करने पर वे आशीर्वाद देकर जाते हैं।''
Published: 21 Sep 2021, 8:00 AM IST
मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने पोर्नोग्राफी मामले में फरार आरोपी यश ठाकुर उर्फ अरविंद श्रीवास्तव और कारोबारी राज कुंद्रा के सहयोगी प्रदीप बख्शी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है।
Published: 21 Sep 2021, 8:00 AM IST
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में उनके शिष्य आनंद गिरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। ये एफआईआर एक अन्य शिष्य अमर गिरी पवन महाराज द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है।
Published: 21 Sep 2021, 8:00 AM IST
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26,115 नए मामले आए, 34,469 रिकवरी हुईं और 252 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
Published: 21 Sep 2021, 8:00 AM IST
यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का दूसरा लीग शुरू हो चुका है। हर साल की तरह लगभग हर देश में इसका सीधा प्रसारण भी जारी है। तालिबान ने अफगानिस्तान में IPL के प्रसारण पर रोक लगा दिया है। तालिबान का कहना है कि आईपीएल के मुकाबलों के दौरान चीयरलीडर्स डांस करती हैं, महिलाएं बिना बाल ढककर मैच देखने पहुंचती हैं, यह सब इस्लाम के खिलाफ है। इसलिए अफगानिस्तान में इसके प्रसारण पर रोक लगा दिया है।
Published: 21 Sep 2021, 8:00 AM IST
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में डेंगू, मलेरिया पर नियंत्रण के लिए प्रशासन तालाबों में गंबूसिया मछली डाल रहा है। मत्सय विभाग के सहायक निदेशक ने बताया,''ये मछली मच्छरों का लार्वा खाती है। अभी 3 तालाबों में डाली गई है। ज़िलाधिकारी ने कम से कम 20 तालाबों में डालने के निर्देश दिए हैं।''
Published: 21 Sep 2021, 8:00 AM IST
तालिबान ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लेकर एक और बड़ा फैसला लिया है। तालिबान ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर को पद से हटा दिया है। वहीं, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की है कि उसने नसीब खान को नया सीईओ नियुक्त किया है।
Published: 21 Sep 2021, 8:00 AM IST
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम के अंतर्गत एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) द्वारा आयोजित साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Published: 21 Sep 2021, 8:00 AM IST
अफगानिस्तान मामले में पाकिस्तान का बड़बोलापन मंहगा पड़ गया है। तालिबान सरकार पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की टिप्पणियों को लेकर तालिबान ने अपना रुख कड़ा कर दिया है। तालिबान ने कहा कि किसी देश को दखलअंदाजी का कोई हक नहीं। तालिबान ने कहा कि अफगानिस्तान में एक समावेशी सरकार स्थापित करने के लिए कहने का किसी देश को कोई अधिकार नहीं है।
कुछ दिनों पहले पाक पीएम इमरान खान ने कहा था कि अफगानिस्तान में समावेशी सरकार बनानी चाहिए, जिससे सरकार में सभी समुदायों का प्रतिनिधित्व हो। तालिबान को यह बात पसंद नहीं आई और उसने कहा है कि किसी देश को ऐसा कहने का हक नहीं है।
Published: 21 Sep 2021, 8:00 AM IST
उत्तर प्रदेश के मेरठ में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। जिले में अभी तक 205 मामले रिपोर्ट हुए हैं। सीएमओ अखिलेश मोहन ने बताया, ''आज शाम तक 18 नए मामले रिपोर्ट हुए। 103 सक्रिय मामले हैं, 102 मरीज ठीक हो चुके हैं। 54 मरीज अस्पताल में हैं 49 मरीजों का घर पर इलाज हो रहा है।''
Published: 21 Sep 2021, 8:00 AM IST
उत्तर प्रदेश में कानपुर के उर्सला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेंद्र तिवारी ने कहा, “वायरल बुखार के प्रतिदिन 7-10 मरीज भर्ती होते हैं। इससें 2 डेंगू पॉजिटिव हैं। प्रतिदिन कम से कम 40-50 मरीजों की जांच की जाती है।”
Published: 21 Sep 2021, 8:00 AM IST
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पूछताछ जारी है। महंत नरेंद्र गिरि के कमरे से तलाशी के दौरान एक सुसाइड नोट मिला है। अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। हिरासत में लिए गए लोगों में प्रसिद्ध लेटे हनुमान मंदिर के पुजारी और उनके बेटे समे तीन लोग शामिल हैं।
प्रयागराज के जार्ज टाउन थाने में इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है। आनंद गिरि के खिलाफ एफआईआर नामजद की गई। उनके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।
Published: 21 Sep 2021, 8:00 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 21 Sep 2021, 8:00 AM IST