हालात

महाराष्ट्र के पुणे में विमान हादसा, ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हुआ एयरक्राफ्ट, तीन लोग थे सवार

यह एयरक्राफ्ट एक स्थानीय प्राइवेट ट्रेनिंग कंपनी का था। घटना के समय एयरक्राफ्ट में तीन लोग सवार थे। एयरक्राफ्ट को एक ट्रेनी महिला पायलट उड़ा रही थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

महाराष्ट्र के पुणे में विमान हादसा हुआ है। पुणे के गोजुबावी गांव के पास एक ट्रेनिंग के दौरान एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जैसे ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, पूरे इलाके तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। धमाके की आवाज सुनकर गांव और आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

Published: undefined

यह एयरक्राफ्ट एक स्थानीय प्राइवेट ट्रेनिंग कंपनी का था। घटना के समय एयरक्राफ्ट में तीन लोग सवार थे। एयरक्राफ्ट को एक ट्रेनी महिला पायलट उड़ा रही थी। हादसे में 22 साल की महिला पायलट को गंभीर चोटें आई हैं। उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं, एयरक्राफ्ट में सवार अन्य दो लोग सुरक्षित हैं। मामले की जांच की जा रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined