दुर्गा पूजा के अंतिम दिन देश के कई हिस्सों में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसों में कई लोगों की मौत हो गई है। यूपी के आगरा में उटंगन नदी में 11 लोगों के डूबने की खबर है, जिनमें से दो के शव निकाले जा चुके हैं। वहीं मध्य प्रदेश के खंडवा में भी प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिया पार करते समय नदी में गिर गई, जिससे 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं उज्जैन में भी ट्रैक्टर के नदी में पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं।
Published: undefined
आगरा में यह हादसा खेरागढ़ क्षेत्र में हुआ। यहां कुसियापुर गांव के ग्रामीण दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए उटंगन नदी पहुंचे थे। यहां प्रतिमा विसर्जन के दौरान 11 लोग नदी के गहरे पानी में डूब गए। इससे मौके पर चीखपुकार मच गई। इनमें से दो लोगों के शव मिल चुके हैं। वहीं एक अन्य युवक का इलाज जारी है। अन्य की तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं। वहीं थाना न्यू आगरा के नगला तल्फी में भी दो लोग यमुना में डूब गए। गोताखोर उनकी तलाश में जुटे हैं।
आगरा के जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया कि दोपहर में सात से आठ लोगों के डूबने की सूचना मिली थी। तत्काल टीम मैके पर पहुंची। डूबे हुए लोगों की तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं। उटंगन नदी में डूबने से ओमपाल पुत्र रमेश चंद (25) और गगन पुत्र माधव सिंह (24) की मौत हो चुकी है। वहीं सचिन पुत्र विष्णु (20) को नदी में से गोताखोरों ने जीवित बाहर निकाला, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हरेश पुत्र माधव सिंह (20), अभिषेक पुत्र कुमार पाल (16), भगवती पुत्र मुरारी लाल (22), ओके पुत्र किशन सिंह (16), सचिन पुत्र रामवीर (16), सचिन पुत्र अतरा (17), गजेंद्र पुत्र रेवती (20), दीपक पुत्र सुक्कन (15) के बारे में अब तक कुछ पता नहीं लग सका है। गोताखोर तलाश में जुटे हैं।
Published: undefined
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में भी आज उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब नवरात्र के बाद माता की प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिया पार करते समय नदी में गिर गई। यह हादसा पंधाना थाना क्षेत्र के जामली गांव में हुआ। मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हो चुकी है। सभी शवों को पंधाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा है। फिलहाल घटनास्थल पर रेस्क्यू अभियान जारी है और लापता लोगों की तलाश की जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं।
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक खंडवा जिले के पंधाना क्षेत्र के ग्राम अर्दला और जामली से आए 20–25 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर तालाब पर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि ट्रॉली पर जरूरत से ज्यादा लोग बैठे थे। पुलिया पर खड़ी होने के दौरान संतुलन बिगड़ने से ट्रॉली पलटकर तालाब में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 10 लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें 8 बच्चियां शामिल हैं। करीब 20–25 लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है। जेसीबी की मदद से ट्रॉली को बाहर निकाल लिया गया है और प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
Published: undefined
मध्य प्रदेश के ही उज्जैन में भी दुर्गा विसर्जन के दौरान चंबल नदी में ट्रैक्टर पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई और 4 घायल हो गए। उज्जैन के एएसपी अभिषेक रंजन ने बताया, "कुछ युवा और बच्चे माता जी का विसर्जन करने आए थे, तभी अचानक ट्रॉली और ट्रैक्टर दोनों नदी में गिर गए, जिससे ट्रॉली में सवार 12 लोगों में से 8 लोग बाहर आ गए और 4 को अस्पताल ले जाया गया है। हादसे में दो लोगों की जान चली गई है। उन्होंने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर इंगोरिया के पास हुई।
सहायक पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन ने बताया कि 12 वर्षीय एक लड़के ने गलती से ट्रैक्टर की ‘इग्निशन’ चाबी घुमा दी, जिससे वह चालू होकर आगे बढ़ गया और मूर्तियों से लदी ट्रॉली पुल से फिसलकर नदी में जा गिरी। उसमें सवार लोग भी पानी में गिर गए। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति लापता है और उसकी तलाश जारी है। एएसपी ने बताया कि पुलिस और राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) की टीम स्थानीय निवासियों की मदद से बचाव अभियान चला रही हैं। सूत्रों ने बताया कि दो घायल बच्चों की हालत गंभीर है।
Published: undefined
उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर रानीगंज थानाक्षेत्र के शाहपुर गांव में गुरुवार दोपहर मूर्ति विसर्जन के बाद ‘डीजे’ से ‘साउंड बॉक्स’ उतारते समय 11,000 वोल्ट के ‘हाईटेंशन’ तार के करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि शाहपुर गांव में आज दोपहर विजय कुमार सरोज (35) और शनि गौतम (18) मूर्ति विसर्जन के बाद गांव लौट कर ‘साउंड बॉक्स’ उतार रहे थे, तभी ऊपर से गुजर रहे 11,000 वोल्ट के हाईटेंशन तार के करंट की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। उन्होंने बताया कि इलाज के लिए दोनों को ट्रामा सेंटर रानीगंज लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined