हालात

हिजाब विवाद पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे- कर्नाटक की स्थिति के लिए BJP जिम्मेदार, चुनाव में लाभ चाहती है पार्टी

मल्लिकार्जुन खड़गे ने महंगाई, बेरोजगारी, किसानों, जीडीपी, राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी को जमकर घेरा है। साथ ही कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर भी बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है।

Getty Images
Getty Images 

देश में महंगाई, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों को लेकर एक बार फिर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को जमकर घेरा उन्होंने कहा कि राज्यसभा में पीएम मौजूद थे, हमने महंगाई, बेरोजगारी, किसानों, जीडीपी, राष्ट्रीय सुरक्षा और एकता पर मुद्दे उठाए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। पीएम ने मुद्दों को मोड़ने और कांग्रेस को अपशब्द कहने की कोशिश की। उन्होंने संसद का समय बर्बाद किया, उन्होंने अभ्यास किया कि वे अपने अभियानों में क्या करते हैं।

Published: undefined

वहीं कर्नाटक में हिजाब मुद्दे को लेकर भी कांग्रेस सांसद ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिए बीजेपी की सरकार, विशेष रूप से भाजपा सदस्य जिम्मेदार हैं, क्योंकि चुनाव चल रहे हैं और वे लाभ चाहते हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined