हालात

प्रदर्शन के बीच उड़ी राकेश टिकैत की गिरफ्तारी की खबर, पुलिस के साथ किसान नेता ने भी लगाया अफवाहों पर विराम

राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा कि उनकी गिरफ्तारी की खबरें भ्रामक हैं, वह गाजीपुर बॉर्डर पर हैं और सब सामान्य है। दूसरी ओर दिल्ली पुलिस की तरफ से भी साफ किया गया कि ये खबर गलत है और अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

केंद्र के विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को 7 महीने पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर किसान आज देश भर में 'खेती बचाओ, लोकतंत्र बचाओ' दिवस मनाते हुए सभी राज्यों में राज्यपालों को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप रहे हैं। लेकिन इसी बीच प्रदर्शन के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत की गिरफ्तारी की एक खबर ट्वीटर पर फैलने लगी, जिससे असमंजस की स्थिति पैदा हो गई, क्योंकि टिकैत खुद गाजीपुर बॉर्डर पर बैठकर मीडिया से बात कर रहे थे।

Published: undefined

दरअसल आज किसानों के प्रदर्शन के बीच किसान एकता मोर्चा नाम के एक ट्वीटर अकाउंट से अचानक राकेश टिकैत की गिरफ्तारी की खबर पोस्ट हुई, जो देखते ही देखते तेजी से फैलने लगी। हालात को देखते हुए फौरन दिल्ली पुलिस और खुद राकेश टिकैत ने आगे आकर खबर को गलत बताते हुए अफवाहों पर विराम लगाया।

राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा कि, "मेरी गिरफ्तारी की खबरें भ्रामक हैं, मैं गाजीपुर बॉर्डर पर हूं और सब सामान्य है।" वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस की तरफ से भी साफ कर दिया है की, "ये खबर गलत है और अफवाह फैलाने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।" हालांकि किसान एकता मोर्चा का ये पेज वेरिफाइड नहीं है।

Published: undefined

बता दें कि किसान आंदोलन के 7 महीने पूरे होने पर किसानों ने आज देश भर में राजभावन मार्च कर राज्यपालों को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम रखा है। किसानों की एक टीम दिल्ली में मौजूद उपराज्यपाल से मुलाकात करने पहुंची थी। इसी दौरान किसान एकता मोर्चा ने एक ट्विटर अकाउंट से राकेश टिकैत की गिरफ्तारी की बात कही जाने लगी।

Published: undefined

इस खबर के आने पर देखते ही देखते बॉर्डर पर मौजूद लोग समझ नहीं सके कि ये कैसे सम्भव है। क्योंकि राकेश टिकैत उस वक्त गाजीपुर बॉर्डर पर ही थे। बॉर्डर पर भारी में संख्या किसान मौजूद हैं। टिकैत सुबह से ही बॉर्डर पर बैठ मीडिया से बात कर रहे थे और बॉर्डर पर आए किसानों से मुलाकात कर रहे थे। हालांकि, किसान नेता और दिल्ली पुलिस की सतर्कता से फौरन अफवाहों पर विराम लगा दिया गया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined