हालात

त्योहार पर यात्री बेहाल, कांग्रेस का रेल मंत्री पर तंज, '12 हजार स्पेशल ट्रेन धरती के किस कोने में चलवा रहे हैं?'

कांग्रेस ने कहा कि रील मंत्री जी, 12 हजार स्पेशल ट्रेन धरती के किस कोने में चलवा रहे हैं? जनता परेशान है और आप अपनी दुनिया में मस्त। पता था कि दिवाली और छठ में लोग घर जाएंगे, इसके बाद भी व्यवस्था क्यों नहीं की गई?

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारी सीजन में ट्रेनों में टिकटों की भारी किल्लत और यात्रियों की परेशानी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से एक पोस्ट कर रेल मंत्री से सवाल पूछा है कि आखिर वे "12 हजार स्पेशल ट्रेनें" कहां चला रहे हैं, जबकि जनता टिकट के लिए परेशान है।

कांग्रेस ने पोस्ट में लिखा, "रील मंत्री जी, 12 हजार स्पेशल ट्रेन धरती के किस कोने में चलवा रहे हैं? जनता परेशान है और आप अपनी दुनिया में मस्त। पता था कि दिवाली और छठ में लोग घर जाएंगे, इसके बाद भी व्यवस्था क्यों नहीं की गई? अब जनता समस्या बता रही है तो आप FIR करने की धमकी दे रहे हैं। शर्म आनी चाहिए।"

Published: undefined

यात्रियों की परेशानी पर कांग्रेस का हमला

कांग्रेस का यह ट्वीट उस समय आया है, जब उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यों जैसे बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल के हजारों यात्री त्योहारों पर घर जाने के लिए ट्रेन टिकट नहीं मिलने की शिकायत कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिनमें रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा सकती है। जो ट्रेनें जा रही हैं, वह पूरी तरह से भरी हुई हैं। लोग खड़े होकर घंटो सफर करने को मजबूर हैं।

कई जगहों पर यात्रियों ने कहा कि उन्हें कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहा और वेटिंग लिस्ट 300 से ऊपर तक पहुंच चुकी है।

Published: undefined

रेल मंत्री पर 'रील मंत्री' का तंज

कांग्रेस ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर तंज कसते हुए उन्हें “रील मंत्री” कहा। पार्टी का कहना है कि मंत्री सोशल मीडिया पर प्रचार में व्यस्त हैं, जबकि जनता स्टेशन पर परेशान खड़ी है। कांग्रेस ने सवाल उठाया कि जब सरकार को पहले से पता था कि दिवाली और छठ पर यात्रियों की भीड़ बढ़ेगी, तो पर्याप्त स्पेशल ट्रेनें क्यों नहीं चलाई गईं।

Published: undefined

रेल मंत्री का बयान और FIR विवाद

कांग्रेस के ट्वीट में जिस “FIR की धमकी” का जिक्र किया गया है, वह हाल ही में रेल मंत्री के उस बयान से जुड़ा है जिसमें उन्होंने कहा था कि “फर्जी जानकारी या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” इसके बाद विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार जनता की शिकायतें दबाने की कोशिश कर रही है।

Published: undefined

12,000 स्पेशल ट्रेनों का दावा

रेल मंत्रालय की ओर से पहले जारी आंकड़ों में कहा गया था कि त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए 12,000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिनसे करीब 2.5 करोड़ यात्रियों को यात्रा सुविधा मिलेगी। हालांकि, कई यात्रियों का कहना है कि इन ट्रेनों का संचालन सीमित मार्गों तक ही है और पूर्वी राज्यों की ओर जाने वाली ट्रेनों में सीटें नहीं मिल रही हैं।

Published: undefined

विपक्ष का सवाल, "जमीनी हकीकत कुछ और है"

कांग्रेस ने कहा कि सरकार आंकड़ों में तो बड़ी घोषणाएं करती है, लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और है। पार्टी ने रेल मंत्री से पूछा कि अगर वाकई 12 हजार ट्रेनें चल रही हैं, तो फिर लाखों लोग प्लेटफॉर्म पर फर्श पर सोने को क्यों मजबूर हैं?

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined