हालात

नेपाल में हिंसा के बीच जेल से भागे कैदी, भारत के सिद्धार्थनगर बॉर्डर पर पकड़े गए 5, सीमा पर बढ़ी चौकसी

नेपाल के ये सभी कैदी भारत की सुरक्षा व्यवस्था में खलल डाल सकते हैं। ऐसी स्थिति में इन सभी कैदियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का सिलसिला शुरू किया जा चुका है।

फोटो: PTI
फोटो: PTI Arun Sharma

नेपाल में बनी अराजक स्थिति के बीच कई कैदी जेल से फरार हो चुके हैं। इनमें से पांच कैदियों को पकड़कर उनसे पूछताछ जारी है। मंगलवार को पांच कैदियों को सीमा सुरक्षा बल ने सिद्धार्थनगर से पकड़ा था। नेपाल के सुरक्षाबल इन सभी कैदियों को चिन्हित करने में जुटे हैं।

Published: undefined

बताया जा रहा है कि नेपाल के ये सभी कैदी भारत की सुरक्षा व्यवस्था में खलल डाल सकते हैं। ऐसी स्थिति में इन सभी कैदियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का सिलसिला शुरू किया जा चुका है।

नेपाल की सुरक्षा एजेंसियां उन सभी कैदियों को चिन्हित करने में जुटी हुई हैं जो वहां की जेलों से फरार हो चुके हैं। दोनों देशों के सुरक्षा बल भागे कैदियों को पकड़ने में जुटी हुई हैं और यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही हैं कि किसी भी कीमत पर स्थिति अप्रिय नहीं हो। दोनों ही देशों के सुरक्षा बल सीमा पर शांति व्यवस्था बरकरार रखना चाहते हैं।

Published: undefined

बता दें कि चार सितंबर को नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया पर बैन लगा दिया था। इसके विरोध में नेपाल के जेन जी युवाओं ने सड़क पर आकर सरकार के इस फैसले का विरोध किया। वहीं, नेपाल में यह भी दावा किया जा रहा है कि युवाओं का यह विरोध प्रदर्शन न महज सोशल मीडिया बैन, बल्कि सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ भी है।

नेपाल में युवाओं ने साफ कर दिया है कि जब तक सरकार भ्रष्टाचार मुक्त नहीं हो जाती है, तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। युवाओं के बढ़ते विरोध प्रदर्शन की वजह से नेपाल के प्रधानमंत्री सहित कई मंत्रियों को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा, लेकिन अभी भी युवाओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Published: undefined

वहीं, नेपाल की अराजक स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने भी बयान जारी किया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि हम पूरी स्थिति पर नजर बनाकर रखे हुए हैं, खासकर हमारे देश के वो सभी नागरिक जो मौजूदा समय में नेपाल में हैं।

इस संबंध में भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से दिशानिर्देश भी जारी किया गया है, जिसका पालन करने के लिए नेपाल में रह रहे हिंदुस्तानी नागरिकों को कहा गया है। साथ ही, भारत सरकार ने नेपाल में रह रहे हिंदुस्तानी नागरिकों को विश्वास दिलाया है कि वो उनके साथ हर स्थिति में हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined