लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पंजाब में बाढ़ की भयावहता पर चिंता व्यक्त करते हुए व्यापक तबाही को पीड़ादायक बताया है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों से मिशन मोड में काम करने की अपील करते हुए किसानों, मजदूरों, पशुपालकों और आम नागरिकों को तुरंत और प्रभावी सहायता देने की मांग की है।
Published: undefined
कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट में कहा, "पंजाब में आई भीषण बाढ़ से हुई जनहानि और व्यापक तबाही बेहद दुखद और पीड़ादायक है। मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और फंसे हुए सभी लोगों की सलामती की कामना करता हूं। केंद्र और राज्य सरकार से अपील है कि राहत और बचाव कार्यों में और अधिक तेजी और मजबूती लाई जाए।"
Published: undefined
राहुल गांधी ने आगे कहा, बर्बादी की भयावहता को देखते हुए सरकार को मिशन मोड में काम करना होगा। किसानों, मजदूरों, पशुपालकों और आम नागरिकों को तुरंत और प्रभावी सहायता मिलनी चाहिए। कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि राहत कार्य ही इस समय आपकी सर्वोच्च प्राथमिकता हो। यही आपका एकमात्र दायित्व है। हमें मिलकर पंजाब के लोगों ।का हाथ थामना है।
इसे भी पढ़ेंः पंजाब में बाढ़ का भयावह रूप, रौद्र नदियां और लबालब बांध, मौसम की अति या लापरवाही का नतीजा!
Published: undefined
पंजाब में लगातार बारिश और बाढ़ ने हालात को गंभीर बना दिया है। जालंधर सहित दस जिले, पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, फिरोजपुर, फाजिल्का, अमृतसर, तरनतारन और मोगा बाढ़ की चपेट में हैं। इस बीच जालंधर के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने अलर्ट जारी किया है। भाखड़ा, पोंग, और रणजीत सागर डैम से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण सतलुज, ब्यास, और रावी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। वहीं लुधियाना में भी आज लगातार बारिश के कारण पूरे शहर में भारी जलभराव हो गया। सड़कों, गलियों और रिहायशी इलाके पूरी तरह डूब गए।
इसे भी पढ़ेंः पंजाब में बाढ़ से हालात भयावह, 14 जिलों में हालत गंभीर, 1,018 गांव जलमग्न, सेना-वायुसेना, NDRF बचाव कार्य में जुटे
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined