हालात

ऑपरेशन 136: राहुल का तंज, मेरी किस्मत कि मेरे बारे में झूठ फैलाकर लोग कमाते हैं रोजी-रोटी

राहुल गांधी ने कोबरापोस्ट के स्टिंग ‘ऑपरेशन 136’ पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों से नफरत नहीं कर सकता जो झूठी खबरें दिखाकर मेरे खिलाफ नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

पैसे लेकर झूठी खबरों को दिखाने और प्रकाशित करने के मामले में कोबरापोस्ट द्वारा खुलासा करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं उन लोगों से कभी नफरत नहीं कर सकता जो झूठी खबरें दिखाकर और प्रकाशित कर मेरे खिलाफ नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं।

Published: undefined

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, “मीडिया संस्थानों के लिए यह एक व्यापार का हिस्सा है। जैसा कि कोबरापोस्ट ने अपने स्टिंग में दिखाया।” राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं खुशनसीब हूं की मेरे खिलाफ झूठ फैलाकर लोग अपनी रोजी-रोटी कमाते हैं।

इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन 136: कोबरा पोस्ट का पर्दाफाश, पैसे लेकर खबर चलाने के लिए तैयार हैं कई मीडिया हाउस

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कोबरापोस्ट के उस स्टिंग पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें दिखाया गया कि किस तरह कुछ मीडिया संस्थान पैसे की खातिर झूठी खबरें प्रकाशित करने और दिखाने को तैयार हैं। स्टिंग में यह बात भी सामने आई है कि कुछ ऐसे भी मीडिया संस्थान हैं जो राहुल गांधी के खिलाफ झूठी खबरें दिखाने और प्रकाशित करने के लिए तैयार हैं।

इसे भी पढ़ें: मीडिया को सकते में डाल गया कोबरा पोस्ट का ‘ऑपरेशन 136’

26 मार्च को वेबसाइट कोबरा पोस्ट ने ‘ऑपरेशन 136’ नाम से अपने स्टिंग में इस बात का पर्दाफाश किया था कि कई मीडिया समूह ‘हिन्दुत्व’ के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए पैसे लेकर राजनीतिक अभियान चलाने के लिए तैयार हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • हरियाणा: भारी बवाल के बीच भिवानी में शिक्षिका मनीषा का हुआ अंतिम संस्कार, 3 बार हुआ पोस्टमार्टम, CBI करेगी जांच

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • संसद अनिश्चितकाल तक स्थगित, हंगामे की भेंट चढ़ा पूरा सत्र, लोकसभा में सिर्फ 37 घंटे हुई चर्चा, राज्यसभा में 41 घंटे

  • ,
  • सिनेजीवन: ‘जॉली LLB-3’ पर न्यायपालिका के अनादर का आरोप और जानिए , क्यों जैकी श्रॉफ ने खुद को बताया 'हरित योद्धा'

  • ,
  • वीडियो: राहुल गांधी बोले- जो सरकार वोट चोरी से बनी हो, क्या उसका इरादा कभी जनसेवा हो सकता है?