कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि जब लोगों के दर्द और नुकसान की बात आती है, तो भारत सरकार सो रही होती है। उन्होंने आगे कहा कि चलिए सरकार को जगाते है। इसके साथ उन्होंने #SpeakUpforCovidNyay लिखा है।
Published: undefined
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर कोरोना से मरने वालों के आंकड़े छुपाने के आरोप लगाए हैं। राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार से मांग कर रहे हैं कि कोरोना मृतकों के सही आंकडें बताए जाएं। साथ ही कोविड से मारे गए परिवारों को हर्जाना भी दी जाए।
राहुल गांधी ने 24 नवंबर को वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि गुजरात मॉडल की बात तो होती रहती है। हमने जिन परिवारों से बात की सबने ये कहा कि कोविड के समय ना उनको ऑक्सीजन मिला, ना बेड मिला और ना ही वेंटिलेटर मिला।
वीडियो में राहुल गांधी ने कहा था कि जब सरकार को लोगों की मदद करनी थी तब सरकार नहीं थी। जब लोगों को मुआवजे की जरूरत थी तब भी वो वहां नहीं थी। सरकार झूठा आंकड़ा देती है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined