हालात

राजस्थान : मुख्यमंत्री का वेतन हुआ 75000 रुपये मासिक, मंत्रियों, विधायकों की भी बढ़ी पगार  

राजस्थान के मुख्यमंत्री को अब मासिक वेतन 75,000 रुपये मिलेगा। प्रदेश में मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों और विधायकों के वेतन में वृद्धि की गई है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो 

राजस्थान विधानसभा में सोमवार को मंत्रियों का वेतन (दूसरा संशोधन) विधेयक 2019 पारित हुआ। विधेयक में मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विपक्ष के नेता और विधायकों के वेतन में वृद्धि के साथ-साथ पूर्व विधायकों के पेंशन में भी वृद्धि की गई है।

मुख्यमंत्री का वेतन 55,000 रुपये से बढ़कर 75,000 रुपये मासिक हो गया है, जबकि कैबिनेट रैंक के मंत्रियों का वेतन 45,000 रुपये से बढ़कर 65,000 रुपये मासिक हो गया है। विधानसभाध्यक्ष का वेतन 50,000 रुपये से बढ़ाकर 70,000 रुपये मासिक कर दिया गया है। वहीं, राज्यमंत्रियों का वेतन 42,000 रुपये से बढ़कर 62,000 रुपये मासिक हो गया है।

Published: undefined

जनप्रतिनिधियों के भत्ते में भी बढ़ोतरी की गई है। मंत्रियों के वेतन वृद्धि से राज्य के खजाने पर 2.10 करोड़ रुपये और विधायकों के वेतन में वृद्धि से खजाने पर 29.36 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

इससे पहले प्रदेश में मंत्रियों व विधायकों के वेतन में 2017 में वृद्धि की गई थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • हरियाणाः भूपेंद्र हुड्डा ने यमुनानगर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, विशेष पैकेज की मांग की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: पीएम मोदी के मणिपुर दौरे से पहले बीजेपी को लगा बड़ा झटका, 43 सदस्यों ने पार्टी से दिया इस्तीफा

  • ,
  • हिंसाग्रस्त नेपाल से सुरक्षित लौटा प्रोफेसरों का दल, कहीं से भी मदद नहीं मिलने पर जताई निराशा

  • ,
  • मोदी के दौरे से पहले मणिपुर में BJP को बड़ा झटका, फुंग्यार क्षेत्र में पार्टी नेताओं ने सामूहिक इस्तीफा दिया

  • ,
  • दुनिया की खबरें: अमेरिका में चार्ली किर्क के हत्यारे का अब तक सुराग नहीं और इन एशियाई देशों में जाग चुकी है जेन-जी