हालात

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम शर्मा का निधन, 95 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

पंडित सुख राम हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सदस्य रहे और फिर लोकसभा के लिए भी चुने गए। उन्होंने 1993 से 1996 तक नरसिम्हा राव सरकार में संचार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में भी कार्य किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम शर्मा का बुधवार को तड़के दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। इस बात की पुष्टि उनके बेटे अनिल शर्मा ने की है। वह 95 साल के थे। बताया जा रहा है कि उन्हें मस्तिष्काघात होने के कारण हिमाचल प्रदेश के मंडी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में उन्हें दिल्ली एम्स लाया गया, जहां उन्हें जीवन रक्षक उपकरणों पर रखा गया।

Published: undefined

उनके निधन की खबर सोमवार को सोशल मीडिया पर उड़ी थी, जिसे बाद में परिवार के लोगों ने गलत बताया। पंडित सुख राम हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सदस्य रहे और फिर लोकसभा के लिए भी चुने गए। उन्होंने 1993 से 1996 तक नरसिम्हा राव सरकार में संचार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में भी कार्य किया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined