हालात

नहीं रहे एसपीजी डायरेक्टर अरुण कुमार सिन्हा, मेदांता अस्पताल में हुआ निधन

अरुण कुमार सिन्हा 1997 केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी रहे थे और 2016 से एसपीजी निदेशक के तौर पर काम कर रहे थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के प्रमुख अरुण कुमार सिन्हा का मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक एसपीजी निदेशक एक साल से अधिक समय से कैंसर से जूझ रहे थे। 1997 केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी सिन्हा को हाल ही में एक साल का विस्तार दिया गया था। वो 2016 से एसपीजी निदेशक के तौर पर काम कर रहे थे।

Published: undefined

अरुण कुमार सिन्हा ने अपनी पढ़ाई झारखंड से की और अपने करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया। उन्होंने सिर्फ और सिर्फ केरल में ही अलग-अलग पदों और रैंक पर काम किया। उन्होंने केरल पुलिस के डीसीपी कमिश्नर, इंटेलिजेंस आईजी और तिरुवनंतपुरम में बतौर प्रशासन आईजी के पदों पर काम किया। उन्होंने मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल गयूम की हत्या का केस भी सुलझाया और केस के आरोपी को दिल्ली से पकड़ा। उस वक्त सिन्हा केरल के कानून और व्यवस्था प्रभारी के पद पर थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined