राजस्थान की राजधानी जयपुर में देर रात बड़ा हादसा हो गया। सुभाष चौक सर्किल के पास स्थित बाल भारती स्कूल के पीछे एक चार मंजिला पुरानी हवेली अचानक भरभराकर गिर गई। इस मलबे में सात लोग दब गए, जिनमें से पिता और उनकी छह वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच अन्य लोगों को गंभीर चोटें आईं, जिनमें से एक की हालत नाज़ुक बताई जा रही है और उसे एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है।
Published: undefined
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान प्रभात और उनकी बेटी पीहू के रूप में हुई है। प्रभात की पत्नी सुनीता भी घायल हैं, जबकि चार अन्य लोगों को राहत दल ने रात में ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हवेली बहुत पुरानी थी और चूने से बनी थी, पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने इसकी दीवारों को और कमजोर कर दिया था। इस भवन में लगभग 20 से अधिक लोग किराए पर रहते थे, जिनका मूल निवास पश्चिम बंगाल बताया जा रहा है।
Published: undefined
हादसे के बाद सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और सुबह करीब 7 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से आसपास की इमारतों को खाली करवाया और इलाके की घेराबंदी कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पूरे क्षेत्र में जर्जर भवनों की जांच की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined