राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 15 जनवरी 2025 को होने वाली यूजीसी-नेट दिसंबर 2024 परीक्षा को स्थगित कर दिया है। एनटीए ने कहा कि 15 जनवरी 2025 को पोंगल, मकर संक्रांति और अन्य त्यौहारों के कारण यूजीसी-नेट दिसंबर 2024 परीक्षा को स्थगित करने के लिए अभ्यावेदन प्राप्त होने के बाद यह निर्णय लिया गया है। परीक्षा की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी। 16 जनवरी 2025 को होने वाली परीक्षा पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएगी।
Published: undefined
पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) प्रदान करने और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति के लिए 85 विषयों में कंप्यूटर आधारित यूजीसी-नेट परीक्षा दिसंबर 2024 तीन जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित की जा रही है। अब तक कई विषयों की परीक्षा आयोजित हो चुकी है। वहीं कई विषयों की परीक्षा 15 और 16 जनवरी को निर्धारित थी।
Published: undefined
एनटीए के निदेशक राजेश कुमार ने बताया, ‘‘एनटीए को पोंगल और मकर सक्रांति सहित त्योहारों के कारण 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा को स्थगित करने का अभ्यावेदन मिला है। उम्मीदवारों के हित में, परीक्षा स्थगित कर दी गई है और बाद में नयी तारीख की घोषणा की जाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘16 जनवरी को परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी।’’
Published: undefined
एनटीए द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत 15 जनवरी को जनसंचार और पत्रकारिता, संस्कृत, नेपाली, कानून, जापानी, महिला अध्ययन, मलयालम, उर्दू, कोंकणी, अपराध विज्ञान, लोक साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान और भारतीय ज्ञान प्रणाली सहित 17 विषयों की परीक्षा होनी थी। शिक्षा मंत्रालय को पिछले साल भी संभावित गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद परीक्षा की सुचिता से समझौता रोकने के लिए यूजीसी-नेट परीक्षा पिछले साल भी स्थगित कर दी गई थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined