उत्तर प्रदेश के वाराणसी के चौक स्थित आत्मविश्वेश्वर मंदिर में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से मंदिर के पुजारी समेत 7 लोग झुलस गए। सभी घायलों को पास में महमूरगंज स्थित GS अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि मंदिर में प्राचीन धर्मस्थल की तर्ज पर सजावट की गई थी। इसी दौरान अचानक आग लग गई और उसने सभी चीजें अपनी चपेट में से ले लिया। प्रथम दृष्टिया मामला शॉट सर्किट का लग रहा है।
Published: undefined
आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर स्थानीय लोग जमा हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और आग से प्रभावित लोगों की मदद की। बताया जा रहा है कि आग में झुलसे लोग खतरे से बाहर हैं।
Published: undefined
आत्मविश्वेश्वर मंदिर में आग की घटना पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म एक्स पर लिखा, "वाराणसी के मां संकठा जी मंदिर के बगल में श्री आत्मा विश्वेश्वर महादेव मंदिर में आग लगने और कई श्रद्धालुओं के झुलसने की सूचना दुखद है। बाबा श्री काशी विश्वनाथ जी से हादसे में घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined