हालात

बोचहां उपचुनाव में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान, तेजस्वी बोले- जीत को लेकर निश्चिंत, बिहार में सरकार नहीं, सर्कस चल रहा

बोचहा उपचुनाव पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बोचहा उपचुनाव में हम अपनी जीत के लिए निश्चिंत है। आरजेडी की जीत होगी। लोग जान रहे हैं कि बिहार में सरकार नहीं चल रही है, बिहार में सर्कस चल रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की बोचहां विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से ही मतदान जारी है। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस चुनाव को लेकर एनडीए, आरजेडी, वीआईपी सहित अन्य दल ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस चुनाव में कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। वैसे मुख्य मुकाबला एनडीए, वीआइपी व राजद के बीच माना जा रहा है।

शाम छह बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इस विधानसभा क्षेत्र में 2.90 लाख मतदाताओं के लिए 350 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए अर्धसैनिक बलों की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं।

Published: undefined

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। इस उपचुनाव में सीधी टक्कर राजद और एनडीए के बीच मानी जा रही है। हालांकि राजग से अलग हो चुके विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) इस लड़ाई को त्रिकोणात्मक बनाने में जुटा है।

Published: undefined

इस सीट पर आरेजेडी ने जहां निवर्तमान विधायक मुसाफिर पासवान के पुत्र अमर पासवान को प्रत्याशी बनाया है, वहीं एनडीए ने भाजपा ने पूर्व विधायक बेबी कुमारी पर दांव लगाया है। इसके अलावा वीआईपी ने यहां से पूर्व मंत्री रमई राम की पुत्री गीता कुमारी को चुनावी दंगल में उतार दिया है।

बोचहा उपचुनाव पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “बोचहा उपचुनाव में हम अपनी जीत के लिए निश्चिंत हैं। आरजेडी की जीत होगी। लोग जान रहे हैं कि बिहार में सरकार नहीं चल रही है, बिहार में सर्कस चल रहा है।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined