बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव इन दिनों प्रदेश में वोटर अधिकार यात्रा में जुटे हैं। इस बीच वोटर अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने मंगलवार को बिहार के लोगों का आह्वान किया कि अगले लोकसभा चुनाव में वे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएं।
Published: undefined
नवादा में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तीसरे दिन एक रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने युवाओं से इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य से एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ‘‘बिहार में एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकना है। आगे जब भी लोकसभा चुनाव होगा, हम लोग राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे।’’
Published: undefined
तेजस्वी यादव ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी की मौजूदगी में यह टिप्पणी की। राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव और ‘इंडिया’ गठबंधन के अन्य नेता भी यात्रा में शामिल हुए। एक पखवाड़े की यह यात्रा रविवार को शुरू हुई थी।
इस राज्यव्यापी यात्रा को शुरू करने वाले राहुल गांधी को आरजेडी नेता ने ऐसा व्यक्ति बताया जिसने ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रातों की नींद हराम’’ कर दी है।
भीड़ की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘आगामी विधानसभा चुनाव में हमें राज्य में एनडीए की 20 साल की ‘‘खटारा सरकार’’ को उखाड़ फेंकना है और आगे जब भी लोकसभा चुनाव होगा हम लोग राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएंगे।’’
Published: undefined
खुले वाहन के ऊपर हाथ में माइक लिए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘नए बिहार के लिए हमारे पास नजरिया है।’’ इस वाहन में राहुल गांधी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी और कांग्रेस की बिहार इकाई के प्रमुख राजेश कुमार भी सवार थे।
Published: undefined
विधानसभा में विपक्ष के नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘हमारे चाचा (नीतीश कुमार) अब अचेत अवस्था में हैं और उनसे अब बिहार संभल नहीं रहा है। उनकी सरकार नकलची बन गई है। मैंने मुफ्त बिजली, अधिवास नीति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी और युवा आयोग की स्थापना का वादा किया था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने इन्हें नयी योजनाओं के रूप में पेश किया। वह राज्य की बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सिंचाई सुविधाओं और जवाबदेही की जरूरतों से बेखबर रही है।’’
भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘उन्होंने बिहार के लोगों को उनके मताधिकार से वंचित करने के लिए निर्वाचन आयोग के साथ सांठगांठ की है।’’
उन्होंने कहा कि कई जीवित लोगों का नाम मतदाता सूची से काट दिया गया और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। राजद नेता ने दावा किया कि भाजपा के लोग निर्वाचन आयोग से मिलकर गरीबों के वोट का अधिकार छीन रहे हैं।
Published: undefined
तेजस्वी यादव ने दोहराया कि बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) लोगों के मताधिकार को छीनने की एक कवायद है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘एसआईआर वोट की डकैती है और हम ऐसा नहीं होने देंगे। यह बिहार में मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करने की सत्तारूढ़ सरकार की साजिश है।’’
तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग और बीजेपी के लोग समझते हैं कि बिहार के लोगों को चूना लगा देंगे। लेकिन मोदी जी भी जानते हैं कि हम बिहार लोग चूना को खैनी में रगड़ देते हैं।’’ आरजेडी नेता ने कहा, ‘‘अब बिहार को तेज रफ्तार के साथ आगे बढ़ना है, विकास करना है। हम लोग नौजवान हैं, हमारे पास नजरिया है।’’
तेजस्वी यादव ने कहा कि सत्ता में आने पर वह सभी वर्गों को साथ लेकर चलेंगे और बिहार का मान-सम्मान बढ़ाएंगे।
Published: undefined
‘वोटर अधिकार यात्रा’ नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा और आरा से होकर गुजरेगी और एक सितंबर को पटना में एक रैली के साथ समाप्त होगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined