हालात

कृषि विधेयकों के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने संसद घेरा, बेरोजगारी पर फूंका पीएम मोदी का पुतला, कई गिरफ्तार

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि ये सरकार युवाओं के वोट लेना जानती है, लेकिन वही युवा जब रोजगार मांगता है तो उसे लाठी मिलती है। राहुलजी बार-बार कहते हैं कि ये सूट-बूट की सरकार है और यही सच है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

देश के युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी और मोदी सरकार के कृषि से जुड़े नए विधेयकों के विरोध में मंगलवार को भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकताओं ने दिल्ली में विशाल प्रदर्शन कर संसद भवन का घेराव किया। प्रदर्शन का नेतृत्व भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी कर रहे थे। प्रदर्श के दौरान यूथ कांग्रेस के युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला भी दहन किया।

Published: 22 Sep 2020, 6:09 PM IST

प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस कार्यकता जैसे ही संसद भवन की ओर बढ़े दिल्ली पुलिस ने बैरीकेड लगाकर उन्हें रोक दिया। दिल्ली पुलिस के साथ अर्द्धसैमिक बलों की भारी तैनाती की गई थी। इस दौरान आक्रोशित यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की जमकर धक्का-मुक्की हुई। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास के साथ पुलिस ने जमकर धक्कामुक्की की। बाद में श्रीनिवास समेत कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।

Published: 22 Sep 2020, 6:09 PM IST

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा, “पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार युवा और किसान विरोधी है। प्रधानमंत्री युवाओं और किसानों के गुनाहगार हैं। अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए वह देशवासियों की आवाज दबा रहे हैं। किसान विरोधी काले कानून प्रधानमंत्री की सनक है और यदि इन जनविरोधी कानूनों को वापस नहीं लिया तो सड़कों पर जमकर लड़ाई होगी। आज संसद का घेराव हमने इस गूंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए किया है।”

Published: 22 Sep 2020, 6:09 PM IST

भारतीय युवा कांग्रेस पहले से ही युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार को जगाने के लिए 'रोजगार दो' अभियान चला रही है। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “केंद्र सरकार युवाओं के वोट लेना जानती है, लेकिन वहीं युवा जब रोजगार मांगता है तो उसे लाठी मिलती है। राहुल गांधी जी बार बार कहते है कि यह सूट-बूट की सरकार है। सच यही है कि यह सरकार 130 करोड़ भारतीयों के लिए नहीं बल्कि दो चार उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है।’’

Published: 22 Sep 2020, 6:09 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 22 Sep 2020, 6:09 PM IST

  • बड़ी खबर LIVE: अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़, अज्ञात लोगों ने किया हमला

  • ,
  • मणिपुर में भारी बारिश और ओलावृष्टि का कहर, कई घर क्षतिग्रस्त, सीएम का ऐलान- 6-7 मई को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

  • ,
  • अमेठी में कांग्रेस कार्यालय पर हमला, कार्यकर्ताओं को पीटा, दफ्तर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़, देखें वीडियो

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी को दी चुनौती, कहा- आरक्षण की सीमा बढ़ाने की हिम्मत क्यों नहीं दिखाते

  • ,
  • कर्नाटक सेक्स स्कैंडलः JDS नेता एच डी रेवन्ना को 8 मई तक SIT हिरासत में भेजा गया, प्रज्वल अभी भी फरार