भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है। इस बीच टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने नहीं आई है। सीरीज से स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी तरह बाहर हो गए हैं। सीरीज से पहले खबर आई थी कि वो चोट से उबर गए हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम मैच में खेल सकते हैं। मगर अब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बुमराह पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। अब बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह इस समय ठीक हो चुके हैं। चोट से उबर चुके हैं। वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब के लिए हैं। बुमराह ने बॉलिंग भी करना शुरू कर दिया है। वो नेट्स में गेंदबाजी कर रहे हैं। टीम मैनेजमेंट उन्हें लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता। बुमराह टीम के लिए अहम है। इसी साल भारत में फिफ्टी ओवरों का वर्ल्ड कप खेला जाना है। ऐसे में बुमराह का फिट रहना जरुरी है।
बता दें कि 29 साल के बुमराह ने पीठ की चोट के कारण पिछले साल सितंबर से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। वो चोट से उबर गए हैं। लेकिन अभी भी रिदम में आने में समय लगेगा।
Published: undefined
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन था। कप्तान रोहित शर्मा ने आज शतक पूरा किया। ये रोहित शर्मा का टेस्ट में 9वां शतक था और कप्तान के रुप में ये पहला था। इस शतक के साथ रोहित ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया है। दरअसल भारतीय टीम के कप्तान हमेशा नए-नए रिकॉर्ड बनाने और तोड़ने का काम करते रहते हैं।
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में जहां उन्होंने शतक जड़ कर डेढ़ साल का सूखा खत्म किया वहीं इसके साथ ही एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। दरअसल रोहित शर्मा का ये टेस्ट में कप्तान के रुप में पहला शतक था। इसी के साथ वे कप्तान के रूप में तीनों फॉर्मेंट में सेंचुरी और एक दोहरा शतक जड़ने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। रोहित ने कप्तान के रुप में 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 207 रन बनाए थे। वहीं टी20 में उन्होंने 2017 में ही श्रीलंका के खिलाफ कप्तान के रुप में शतक जड़ा था। अब टेस्ट में भी सेंचुरी के बाद रोहित ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
Published: undefined
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि हीथर नाइट की अगुवाई वाली टीम महिला टी20 विश्व कप में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डर कर कोई जोखिम नहीं उठा सकती है। उन्होंने कहा कि जीतने के लिए उन्हें आगे आकर बेहतर करना होगा। महिला टी20 विश्व कप का आठवां सीजन 10 से 26 फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया जाएगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया खेल के सबसे छोटे प्रारूप में लगातार तीन विश्व खिताब हासिल करने की तलाश में है। शुक्रवार को स्काई स्पोर्ट्स के लिए हुसैन ने कहा, इंग्लैंड के लिए समस्या, अधिकांश टीमों के साथ, यह है कि आप ग्रुप चरणों से गुजरेंगे और फिर अचानक ऑस्ट्रेलिया का सामना करेंगे, जहां आपको शीर्ष स्तर का प्रदर्शन करना होगा। यह बाकी सभी का सामना करने से लेकर ऑस्ट्रेलिया का सामना करने तक की चुनौती होगी। यदि आप ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलते हैं, तो आप डरपोक नहीं हो सकते।"
इंग्लैंड ने 2009 में घर में टूर्नामेंट का उद्घाटन संस्करण जीता था और तब से उसे कोई खिताब नहीं मिला है। लेकिन हुसैन का मानना है कि 2017 वनडे विश्व कप विजेता कप्तान हीथर अपनी टीम में बेहतरीन युवा खिलाड़ियों की मदद से टी20 विश्व कप का खिताब हासिल कर सकती हैं। उन्होंने आगे कहा, इंग्लैंड एक बहुत अच्छी टीम है और 2017 में 50 ओवरों का विश्व कप जीतने के बाद से खिलाड़ियों में थोड़ा बदलाव आया है। कुछ युवा खिलाड़ी आए हैं, जिसमें बहुत ही रोमांचक एलिस कैपसी भी शामिल है।
Published: undefined
भारत की महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान मिताली राज का मानना है कि महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले सीजन से देश में भविष्य के सितारों का पता चलेगा, जबकि प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए मार्केटिंग और समय महत्वपूर्ण है। डब्ल्यूपीएल का पहला सीजन 4 से 26 मार्च तक मुंबई में खेला जाएगा। ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में कुल 22 मैच खेले जाएंगे। गुजरात के साथ-साथ दिल्ली, मुंबई, लखनऊ और बैंगलोर फ्रेंचाइजी इसमें हिस्सा ले रही हैं। खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को मुंबई में होगी। उन्होंने न्यूज9 प्लस पर 'डाइलॉग विद बरुण दास' शो के एक एपिसोड में कहा, यदि आप मैचों को प्राइम टाइम में नहीं दिखाते हैं और यदि यह सप्ताहांत नहीं है, तो मुझे यकीन नहीं है कि हम मैचों के लिए दर्शकों की संख्या बढ़ा सकते हैं। डब्ल्यूपीएल निश्चित रूप से भविष्य के बहुत सारे सितारों का पता लगाएगा।"
मिताली ने अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के दौरान महिला क्रिकेटरों के लिए वेतन समानता पर भी बात की, यह कदम पिछले साल उठाया गया था। बीसीसीआई अब वेतन समानता क्यों कर पा रहा है, क्योंकि लंबे समय से, (महिला) टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा, उन्होंने धीरे-धीरे इसका विपणन करना शुरू कर दिया है क्योंकि टीम परिणाम दे रही है और मार्केटिंग ने लोगों को किसी भी मंच या टेलीविजन पर देखने में मदद की है और इस तरह आपको डिजिटल अधिकार मिल गए हैं। अन्य जगहों पर भी ऐसा करने की आवश्यकता है।" यह पूछे जाने पर कि क्या वह भारत के लिए 23 साल के सफल क्रिकेट करियर के बाद एक प्रशासक की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं, जिसमें टीम की कप्तानी भी शामिल है, मिताली ने हां में जवाब दिया। उन्होंने कहा, हां अगर मैं जमीनी स्तर के लिए संरचना को चाक-चौबंद करने या महिला क्रिकेट के लिए एक वार्षिक कैलेंडर (बनाने) के लिए प्रशासन में किसी भी भूमिका का हिस्सा बन सकती हूं और जब भी महिला क्रिकेटरों को कुछ बात करने की जरूरत महसूस होती है, तो हमेशा वहां तैयार हूं।
Published: undefined
कप्तान एडन मार्करम के शानदार शतक की मदद से सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जोबर्ग सुपर किंग्स को 14 रनों से हरा दिया और फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे। सनराइजर्स के कप्तान ने इस अवसर को अपनाया और सेंचुरियन में जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ दूसरे एसए20 सेमीफाइनल में सिर्फ 58 गेंदों पर 100 रनों की शानदार पारी खेली, जिसने ईस्टर्न केप की टीम को पांच विकेट के नुकसान पर 213 रन पर पहुंचा दिया। मार्करम ने शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही जोबर्ग के गेंदबाज लिजाद विलियम्स ने 41 रन देकर चार विकेट झटके, जिसमें दोनों सलामी बल्लेबाज टेम्बा बावुमा (0), एडम रॉसिंगटन (6), मार्करम (100) और स्टब्बस (20) का विकेट शामिल है।
संक्षिप्त स्कोर:
सनराइजर्स ईस्टर्न केप : 213/5 (एडन मार्करम 100, जॉर्डन हरमन 48; लिजाद विलियम्स 4-36)।
जोबर्ग सुपर किंग्स : 20 ओवर में 199/6 (रीजा हेंड्रिक्स 96, रोमारियो शेफर्ड 36 नाबाद; रूलोफ वैन डेर मेरवे 2-23)।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined