अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के दूसरे दिन भारत ने दस विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 263 रन बनाए थे। टीम अभी भी एक रन से आगे है। भारत ने चाय तक 62 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे। ब्रेक के बाद अश्विन और अक्षर क्रीज पर मौजूद थे। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार तरीके से भारतीय टीम की रन चेज को कम किया। हालांकि, अश्विन गेंदबाज कमिंस की गेंद की चपेट में आकर रेनशॉ को कैच थमा बैठे, लेकिन बल्लेबाज ने इस दौरान 71 गेंदों पर 37 रन बनाए और टीम में महत्वपूर्ण रन जोड़े। उनके बाद मोहम्मद शमी क्रीज पर आए।
Published: undefined
अक्षर पटेल ने भी अर्धशतक पूरा करते हुए 115 गेंदों पर 74 रन की पारी खेली, जिसमें नौ चौके और तीन छक्के शामिल हैं। पटेल को गेंदबाज मर्फी ने अपनी गेंद पर शिकार बनाया और कमिंस के हाथों कैच आउट कराया। यहां तक भारतीय टीम ने 259 रन बना लिए थे।
अब सिराज और शमी क्रीज पर थे। लेकिन दोनों बल्लेबाजी में अपना चमत्कार नहीं दिखा पाए और शमी कुहेन्मन के ओवर में अपना विकेट गंवा दिया। भारत ने कुल 83.3 ओवर खेले, जिसमें उन्होंने 262 रन बनाए।
संक्षिप्त स्कोर :
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी : 263/10 (ख्वाजा 81 रन, पीटर 72 (नाबाद); शमी 4/60 आर. अश्विन 3/57, जडेजा 3/68)।
भारत पहली पारी : 262/10 (अक्षर पटेल 74 रन, विराट कोहली 44; नाथन लियोन 5-41, टॉड मर्फी 1-37)।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined