
भारतीय महिला टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के फाइनल में थाईलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया है। इसी जीत के साथ भारत ने गोल्ड मेडल भी हासिल कर लिया है। भारतीय महिला टीम ने मलेशिया में फाइनल में थाईलैंड पर 3-2 से जीत के साथ अपना पहला बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप खिताब जीता
Published: undefined
भारतीय महिला टीम ने पहली बार इस टूर्नामेंट को जीता है। इससे पहले उसने एक भी पदक नही जीता था। पीवी सिंधु, गायत्री गोपीचंद-ट्रीसा जॉली और अनमोल खरब ने फाइनल मुकाबले के दौरान अपने-अपने मैच जीते। भारत शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन को हराकर ग्रुप चरण में शीर्ष पर रहा था।
चोट से उबरने के बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही पीवी सिंधु ने सुपानिदा केटेथोंग को 21-12, 21-12 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। सिंधु-सुपानिदा का मुकाबला 39 मिनट तक चला। फिर गायत्री गोपीचंद और ट्रीसा ने युगल मुकाबले में जोंगकोलफाम कितिथाराकुल और रावविंडा प्राजोंगजाल को 21-16, 18-21, 21-16 हराक भारत को 2-0 से आगे कर दिया।
Published: undefined
इससे पहले चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में शनिवार को भारत ने दो बार की चैंपियन जापान को 3-2 से हराया था। प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में थाईलैंड ने इंडोनेशिया को 3-1 से मात दी। वहीं भारतीय विमेंस टीम ने क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को हांगकांग को 3-0 से हराया था। टीम ने पहली बार टॉप-4 में प्रवेश किया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined