आईपीएल 2023 का शेड्यूल जारी हो गया है। टूर्नामेंट का आगाज 31 मार्च को होगा। फाइनल 28 मई को खेला जाएगा। बता दें, टूर्नामेंट में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस और टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल टीम एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। 52 दिनों में 10 टीमों के बीच 70 लीग मैच खेले जाएंगे। उसके बाद प्लेऑफ के चार मैच खेले जाएंगे।
इस तरह टूर्नामेंट में कुल 74 मैच होंगे। 18 डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) होंगे। आपको बता दें, सभी 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। हर एक टीम ग्रुप स्टेज में 14-14 मुकाबले खेलेगी। इस दौरान प्रत्येक टीम को 7 मैच अपने घर में खेलने होंगे, जबकि बाकी 7 मुकाबले विपक्षी टीम के घर में खेलने होंगे। इस तरह हर एक टीम 7 होम और 7 अवे मैच खेलेगी।
Published: undefined
आईपीएल के अगले सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लग गया है। जानकारी के अनुसार, रॉयल्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में नहीं खेल पाएंगे। कर्नाटक के तेज गेंदबाज को स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है। उनकी सर्जरी हुई है, जिसे ठीक होने के लिए लंबे रीहैब से गुजरना होगा। इसी कारण वह इस आईपीएल सीजन में नजर नहीं आएंगे। प्रसिद्ध कृष्णा को राजस्थान रॉयल्स ने पिछले साल 10 करोड़ में खरीदा था। इस बार उन्हें मिनी नीलामी से पहले स्क्वाड में रिटेन किया गया।
प्रसिद्ध ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 17 मुकाबलों में 19 विकेट लेकर नाम कमाया था। उनके बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर रॉयल्स ने 2008 में उद्घाटन सत्र के बाद पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी। फ्रैंचाइजी ने प्रसिद्ध कृष्णा के बाहर होने के बाद कहा है कि उनके रिप्लेसमेंट की मांग की जाएगी और जल्द ही इसका ऐलान किया जाएगा।
Published: undefined
भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। चेतन शर्मा ने अपना इस्तीफा बीसीसीआई सचिव जय शाह को भेज दिया है। जय शाह ने इस्तीफे को मंजूर भी कर लिया है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में चेतन शर्मा ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर कई बातें उजागर की थीं। इस पर काफी विवाद हुआ था। चेतन शर्मा 7 जनवरी 2023 को दोबारा बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर बने थे। यह उनका दूसरा कार्यकाल था, लेकिन 40 दिन में ही चेतन शर्मा का यह कार्यकाल खत्म हो गया है। बीसीसीआई ने पिछले कार्यकाल में टी-20 वर्ल्ड कप में बुरे प्रदर्शन के बाद पूरी समिति को ही हटा दिया था।
Published: undefined
महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष दो बल्लेबाजों मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ को लंच के समय ही आउट कर अपना काम आसान कर लिया। 50 रन की साझेदारी के साथ ऑस्ट्रेलिया सत्र के अधिकांश समय के लिए बहुत अधिक नियंत्रण में दिख रहा था, लेकिन स्पिन के दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों लाबुशेन (18) और स्मिथ (0) के विकेटों के साथ गति बदल गई। इन दोनों को 23वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने सस्ते में समेट दिया। गावस्कर ने ब्रॉडकास्टर को बताया, "ऑस्ट्रेलिया के दो शीर्ष बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के पवेलियन में वापस जाने से भारत का काम बहुत आसान हो गया है। वे पहली पारी में नागपुर में अच्छी बल्लेबाजी की थी, दोनों जानते थे कि कैसे खेलना है और क्या खेलना है। इन दोनों को बहुत जल्दी आउट करना बड़ी बात है।"
पहली पारी में ख्वाजा अच्छी बल्लेबाजी की, लंच से पहले, उन्होंने 71 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। जबकि डेविड वार्नर एक बार फिर बल्ले से प्रभावित करने में नाकाम रहे और 44 गेंद में 15 रन बनाकर चलते बने। गावस्कर ने कहा, "दूसरी ओर उस्मान ख्वाजा बहुत चालाकी से बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने रन बनाने के लिए रिवर्स स्वीप का इस्तेमाल किया है और आवश्यकता पड़ने पर अलग-अलग शॉट भी खेले।"
(IANS के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined