वीडियो

बिहर के पूर्णिया में 'वोटर अधिकार यात्रा', राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने की मोटरसाइकिल की सवारी, देखें

पूर्णिया में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मोटरसाइकिल की सवारी करते नजर आए।

फोटो: @INCIndia
फोटो: @INCIndia 

बिहार में कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' जारी है। यात्रा में राहुल गांधी के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत इंडिया गठबंधन के नेता हिस्सा ले रहे हैं। आज 'वोटर अधिकार यात्रा' पूर्णिया से गुजरी। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ओर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने पूर्णिया में 'वोटर अधिकार यात्रा' में हिस्सा लिया। यात्रा के दौरान लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। यात्रा के दौरान लोग राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से हाथ मिलाते नजर आए।

Published: 24 Aug 2025, 10:14 AM IST

राहुल गांधी और तेजस्वी ने की मोटरसाइकिल की सवारी

पूर्णिया में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मोटरसाइकिल की सवारी करते नजर आए। सड़क पर बाइक चलाते दोनों नेताओं की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

Published: 24 Aug 2025, 10:14 AM IST

लोगों में दिखा उत्साह

पूर्णिया में निकली इस यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। स्थानीय नागरिकों ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का स्वागत किया और जगह-जगह रैली को समर्थन दिया।

Published: 24 Aug 2025, 10:14 AM IST

यात्रा के तीसरे चरण में प्रियंका गांधी भी होंगी शामिल

बिहार में गहन मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ जारी इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के तीसरे चरण में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी। वे दो दिन 26 और 27 अगस्त को इस यात्रा से जुड़ेंगी। इसके अलावा तीसरे चरण में यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी शामिल होंगे।

Published: 24 Aug 2025, 10:14 AM IST

17 अगस्त को शुरू हुई थी यात्रा

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई है। इस यात्रा में इंडिया ब्लॉक में शामिल राजद के नेता तेजस्वी यादव सहित घटक दलों के सभी नेता भी शामिल हैं। 16 दिन की यह यात्रा लगभग 20 जिलों से होकर गुजरेगी और 1,300 किलोमीटर का सफर पूरा करेगी। एक सितंबर को पटना में बड़ी रैली के साथ यात्रा का समापन होगा।

Published: 24 Aug 2025, 10:14 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 24 Aug 2025, 10:14 AM IST