वीडियो

वीडियो: वेस्ट इंडिया कंपनी से लेकर कांग्रेस की ‘खुफिया एजेंसी’ तक, राहुल से इन मुद्दों पर खुलकर बोले भारत यात्री

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने अलग अलग राज्यों से आए भारत यात्रियों से बैठकर बात की। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने राहुल गांधी से कई मुद्दों को लेकर खुलकर बात की।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस समय जम्मू-कश्मीर में है। राहुल गांधी पहले दिन से ही लोगों से जुड़ रहे हैं, भारत यात्रियों से बात कर रहे हैं। इसी कड़ी में राहुल गांधी ने अलग अलग राज्यों के भारत यात्रियों से बैठकर बात की। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने राहुल गांधी से खुलकर बात की।

राहुल गांधी ने सवाल किया कि आज कल मीडिया में हिंदू-मुस्लिम किया जा रहा है, लेकिन मैंने अब तक इस यात्रा में ऐसा कोई नहीं देखा जो बुरा बोल रहा हो। एक व्यक्ति ने अब तक इस यात्रा के दौरान गलत नहीं बोला।

इसका जवाब देते हुए उत्तराखंड से आई भारत यात्री ने कहा कि लोगों को भड़काया जा रहा है। असल भारतीय का दिल साफ है। वहीं दूसरे भारत यात्री ने कहा कि आज की सरकार ईस्ट कंपनी पार्ट 2 है। ये वही खेल है, चीजें वही है। राहुल गांधी ने इस पर पूछआ कि ये ईस्ट इंडिया है या वेस्ट इंडिया?

वहीं एक और भारत यात्री ने कहा कि हम एक तरह से इस यात्रा के जरिए अखबार का काम कर रहे हैं, लोग हमें देख पा रहे हैं। एक किस्सा सुनाते हुए भारत यात्री ने कहा कि जब मैं मध्य प्रदेश में था तो मैंने बीजेपी के एक समर्थक से बात की और बताया कि जब राहुल गांधी ने कोरोना को लेकर सरकार को पहले ही आगाह किया था तो सरकार गंभीर क्यों नहीं थी, इस पर उस बीजेपी सपोर्टर ने कहा कि कांग्रेस की एक 'खुफिया एजेंसी' है जो दुनिया भर में काम करता है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़, अज्ञात लोगों ने किया हमला

  • ,
  • मणिपुर में भारी बारिश और ओलावृष्टि का कहर, कई घर क्षतिग्रस्त, सीएम का ऐलान- 6-7 मई को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

  • ,
  • अमेठी में कांग्रेस कार्यालय पर हमला, कार्यकर्ताओं को पीटा, दफ्तर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़, देखें वीडियो

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी को दी चुनौती, कहा- आरक्षण की सीमा बढ़ाने की हिम्मत क्यों नहीं दिखाते

  • ,
  • कर्नाटक सेक्स स्कैंडलः JDS नेता एच डी रेवन्ना को 8 मई तक SIT हिरासत में भेजा गया, प्रज्वल अभी भी फरार