हालात

मणिपुर पर सवालों के जवाब दिए बिना ही पीएम ने दो घंटे लंबा दिया भाषण, विपक्ष के वॉकआउट के बीच अविश्वास प्रस्ताव गिरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो घंटे से भी अधिक समय का लंबा भाषण दिया, लेकिन मणिपुर पर सिवाए इसके कि गृहमंत्री विस्तार से यह बता चुके हैं, कहकर विपक्ष पर लगातार हमले करते रहे। इससे नाराज विपक्ष ने लोकसभा से वॉकआउट किया।

संसद टीवी का स्क्रीन ग्रैब
संसद टीवी का स्क्रीन ग्रैब 

मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप्पी और केंद्र सरकार की अकर्मण्यता के खिलाफ लाया गया विपक्षी गठबंधन INDIA का अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा में विपक्ष की गैर मौजूदगी में गिर गया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देते हुए विपक्ष पर हमले किए, अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और पूर्ववर्ती सरकारों के कामकाज का जिक्र करते रहे। इससे नाराज विपक्ष ने लोकसभा से वॉकआउट किया। इसके बाद भी प्रधानमंत्री लगातार बोलते रहे और अंतत: विपक्ष की मौजूदगी के बिना ही प्रस्ताव ध्वनिमत से गिर गया।

दरअसल गुरुवार को लोकसभा ने सत्ता पक्ष की तरफ से जो दृश्य देखा वह न सिर्फ लोकतंत्र बल्कि संसदीय मर्यादाओं और परंपराओं का अपमान ही कहा जाएगा। अविश्वास प्रस्ताव मणिपुर में तीन महीने से अधिक समय से जारी हिंसा और जातीय संघर्ष रोकने में नाकाम रही मणिपुर की बीजेपी सरकार और केंद्र सरकार को लेकर लाया गया था।

Published: undefined

इस अविश्वास प्रस्ताव को पेश करते हुए कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने मुख्य रूप से तीन सवाल उठाए थे। वे तीन सवाल इस प्रकार थे:

  • आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर का दौरा क्यों नहीं कर रहे हैं और न जाने की जिद पर क्यों अड़े हैं?

  • मणिपुर की घटनाओं पर इतने लंबे समय तक चुप्पी क्यों साधे रखी गई?

  • हिंसा और संघर्ष रोकने में नाकाम रहने के बावजूद मणिपुर के मुख्यमंत्री को उनके पद से क्यों नहीं हटाया गया।

लेकिन इन तीनों सवालों में से किसी का भी जवाब न तो गृहमंत्री ने बुधवार को दिया और न ही दो घंटे से अधिक समय के अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया। गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के आखिरी दिन जब प्रधानमंत्री ने भी मणिपुर के विषय पर अपने भाषण के पहले डेढ़ तक एक शब्द भी नहीं बोला तो विपक्ष ने लोकसभा से वॉकआउट कर दिया।

वॉकआउट के बाद लोकसभा के बाहर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि इससे साबित हो गया है कि मौजूदा सरकार की मणिपुर को इंसाफ दिलाने में कोई रुचि नहीं है।

Published: undefined

वहीं जेडीयू सांसद राजीव रंजन सिंह ने भी कहा कि, "प्रधानमंत्री ने जिस तरह का भाषण लोकसभा में दिया उससे साफ है कि वे नर्वस हैं और हताशा में बोल रहे हैं। नया गठबंधन बनने की घबराहट उनके शब्दों से साफ नजर आ रही है। उन्होंने मणिपुर जैसे गंभीर विषय पर कुछ नहीं बोला जबकि वह राज्य बीती 3 मई से जल रहा है।"

Published: undefined

शिरोमणि अकाली दल ने भी विपक्षी गठबंधन INDIA के साथ सदन से वॉकआउट किया। अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि, "मुझे भी वॉकआउट करना पड़ा क्योंकि, वह नारा भले ही लगाते रहें कि सबका साथ, सबका विकास, लेकिन अगर वे मणिपुर की महिलाओं को इंसाफ नहीं दे सकते तो कौन सा विका। अगर उन्हें मणिपुर की जरा भी चिंता है तो वे इंसाफ दिलाएं।"

Published: undefined

आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने भी लोकसभा में प्रधानमंत्री के भाषण पर निराशा जताई। उन्होंने कहा कि, "हमें लगा था कि प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर पर कुछ गंभीर बात कहेंगे, लेकिन हमें जो सुनने को मिला वह था टिप्पणियां, चुटकुले, व्हाट्सऐप जैसी बातें...प्रधानमंत्री से ऐसी कतई उम्मीद नहीं थी।"

Published: undefined

समाजवादी पार्टी की सांसद डिम्पल यादव ने भी पीएम को भाषण पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि, "अविश्वास प्रस्ताव लाने का कारण था कि वहां महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, उनके साथ बलात्कार हो रहा है, बच्चे मारे जा रहे हैं, और तमाम हिंसक घटनाएं हो रही हैं,लेकिन प्रधानमंत्री ने इस सबके बारे में कुछ नहीं कहा, इसीलिए विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined