हालात

कर्नाटक चुनाव: जब सभा में देखीं खाली कुर्सियां तो भड़क उठे अमित शाह, लगाई येदुयरप्पा को डांट

कर्नाटक में वोटरों को रिझाने के लिए अमित शाह कोशिशें कर रहे हैं। लेकिन उन्हें हर जगह शर्मिंदगी उठाना पड़ रही है। ऐसा ही हुआ मंड्या में, जहां खाली कुर्सियां देख अमित शाह ने येदुयरप्पा को लताड़ लगाई

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

कर्नाटक में बीजेपी की मुश्किलें जारी हैं। पहले जुबान फिसली, अनुवाद ने छीछालेदार की, चित्रदुर्ग मठ के महंत ने सिद्धारमैया की तारीफ की, दलितों के साथ बैठक में नारेबाजी हो गई। और अब किसानों के साथ मंडया में हुई रैली में लोग ही नहीं आए। इस सबकी गाज गिरी बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार और उम्मीदवार बी एस येदुयरप्पा पर। बेंग्लुरु के एक अखबार के मुताबिक इस सबसे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इतने खिन्न हैं कि उन्होंने येदुरप्पा को ही खरी-खोटी सुना दी।

अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मंडया में अमित शाह की एक रैली थी। इस रैली में खासतौर से किसानों को बुलाया गया था। लेकिन भीड़ न आने से नाराज अमित शाह खुद पर काबू नहीं रख पाए और बी एस येदुयरप्पा को खरी-खोटी सुना दी।

खबर में बताया गया कि:

  • इस सभा में अमित शाह को मंडया के किसानों के साथ संवाद करना था। लेकिन यह कार्यक्रम काफी देर से शुरु हुआ, और जो किसान इसमें हिस्सा लेने आए थे, घंटों इंतजार करने के बाद चले गए
  • जब अमित शाह पहुंचे तो उनका स्वागत खाली कुर्सियों ने किया, इसे देखकर अमित शाह भड़क उठे
  • अमित शाह इतने खफा थे कि उनकी नाराजगी साफ झलक रही थी और उन्होंने इस बारे में येदुयरप्पा को लगभग डांट लगा दी
  • इसके बाद अमित शाह ने किसानों से संवाद करने से इनकार कर दिया और सिर्फ भाषण दिया। वह भी बहुत छोटा सा
  • अखबार के मुताबिक इस कार्यक्रम में 2000 से ज्यादा किसानों को आना था, लेकिन पहुंचे 700 से भी कम
  • इसके बाद अमित शाह ने कुछ किसान समूहों के साथ लंच किया और वहां से निकल गए

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: तमिलनाडु के चेन्नई-त्रिची राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस लॉरी की टक्कर में 4 लोगों की मौत, 15 से ज्यादा घायल

  • ,
  • 'दिल टूट गया है..' पहले नामांकन के लिए जद्दोजहद और फिर पर्चा खारिज, श्याम रंगीला ने बयां किया अपना दर्द

  • ,
  • हरियाणा की BJP सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिसे वह लोगों को दिखा सके, उनके पास भविष्य के लिए भी कोई योजना नहीं: हुड्डा

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: स्लोवाक के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको गोलीबारी में घायल, सरकारी बैठक के बाद हुई फायरिंग

  • ,
  • लोकसभा चुनावः बिहार में 5वें चरण में दिलचस्प मुकाबला, 4 सीटों पर नए 'योद्धा' दे रहे हैं पुराने को टक्कर