हालात

इंडिगो सकंट: अखिलेश यादव का BJP पर हमला, 'एयरलाइंस के सामने झुक गई सरकार, जनता की समस्या नहीं की दूर'

अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसा लगता है कि बीजेपी एयरलाइंस के सामने छूक गई है और जनता की समस्या दूर करने के बजाय एयरलाइंस का साथ दे रही है। इसका कुछ न कुछ कारण होगा, वो जनता के सामने आना चाहिए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट लगातार कैंसिल होने और किराए बढ़ाने को लेकर राजनीति तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी इंडिगो एयरलाइंस के सामने झुक गई है।

Published: undefined

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी राष्ट्रवादी पार्टी के साथ-साथ राष्ट्र-विवादित पार्टी भी है, जहां विवाद करना हो इनके लोग सबसे आगे रहते हैं। बीजेपी केवल जनता को बेवकूफ बनाकर राज करना चाहती है, जनता की समस्या दूर नहीं हो रही है।

उन्होंने कहा कि जब भी देश में कुछ होता है कि एयरलाइंस के टिकट का दाम बढ़ जाता है, इनको रोकने के लिए सरकार कोई उपाय नहीं करती है। सबको याद है कि प्रयागराज में जब महाकुम्भ लगा था तो लोगों को कितने रुपए में टिकट खरीदनी पड़ी थी, इसके साथ ही पहलगाम के समय भी कितनी महंगी टिकट थी।

Published: undefined

अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसा लगता है कि बीजेपी एयरलाइंस के सामने छूक गई है और जनता की समस्या दूर करने के बजाय एयरलाइंस का साथ दे रही है। इसका कुछ न कुछ कारण होगा, वो जनता के सामने आना चाहिए। जनता एयरपोर्ट पर परेशान हो रही है, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है, एयरलाइंस की मनमानी को रोकने वाला अभी कोई नहीं है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने वादा किया था कि आने वाले समय में एयरलाइंस में कोई गरीब भी बैठकर यात्रा कर सकता है, लेकिन उस वादे को भूला दिया गया है। आज सामान्य आदमी भी बैठने के लिए 10 बार सोच रहा है। दिन प्रतिदिन एयरलाइंस अपना किराया बढ़ा दे रही है, जिससे लोग अब एयरलाइंस से यात्रा नहीं करने से बचना चाहते हैं।

Published: undefined

सपा प्रमुख ने कहा कि आज देश में पूंजीवादी लोग हावी हो गए हैं, जिससे देश के हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं और इसको बचाने वाला कोई नहीं है। गरीब की समस्याएं भी नहीं सुनी जा रही हैं। आज हर जगह बीजेपी के नेता बैठे हैं और अपनी जेब भर रहे हैं। चुनाव के समय बीजेपी ने जितने भी वादे जनता से किए थे, सब चुनाव के साथ ही खत्म हो गए हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined