
दिल्ली के रोहिणी इलाके में शुक्रवार को एक 64 वर्षीय महिला की उसके बेटे ने हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी 38 वर्षीय रिंकू देओल को हिरासत में ले लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, रिंकू का कथित तौर पर मानसिक स्वास्थ्य संबंधी इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे एक पीसीआर कॉल मिली। कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि रोहिणी में एक बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की गई है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां पुलिस को महिला गंभीर रूप से घायल मिली। महिला को तत्काल इलाज के लिए बीएसए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। केएनके मार्ग पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। महिला की हत्या कथित तौर पर उसके बेटे रिंकू ने की है। परिवार के सदस्यों ने कहा कि रिंकू का मानसिक स्वास्थ्य संबंधी इलाज चल रहा है। अधिकारी ने कहा, आगे की जांच चल रही है और संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है।
Published: 07 Jul 2023, 8:00 AM IST
जम्मू के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर मेहर और कैफेटेरिया मोड़ इलाकों के बीच वाहन नदी में गिर गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद पुलिस, एसडीआरएफ और स्वयंसेवकों द्वारा बचाव अभियान शुरू किया गया। पुलिस ने कहा कि घटना का मामला दर्ज कर लिया गया है।
Published: 07 Jul 2023, 8:00 AM IST
असम में धेमाजी जिले के जोनाई इलाके में एक धार्मिक समारोह में प्रसाद खाने के बाद महिलाओं और बच्चों सहित 80 से अधिक लोग बीमार पड़ गए। चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि डेकापम पीएचसी, जोनाई और जिला मुख्यालय से चिकित्सा टीमें गांव पहुंच गयी हैं. शुरुआत में हमें संदेह था कि यह फूड पॉइजनिंग का मामला है। उनमें से कुछ ने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की। 6 की हालत गंभीर है।
Published: 07 Jul 2023, 8:00 AM IST
राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में गुजरात हाईकोर्ट के फैसले पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हाई कोर्ट का फैसला निराशाजनक है, लेकिन साथ ही हम फैसले का पालन करेंगे। हमारे लिए सुप्रीम कोर्ट जाने की गुंजाइश है। हर कोई जानता है कि सत्तारूढ़ सरकार हमारे नेता राहुल गांधी को दोषी ठहराने के लिए एक भयावह साजिश रच रही है, क्योंकि पीएम मोदी उनसे डरते हैं।
Published: 07 Jul 2023, 8:00 AM IST
राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले पर गुजरात हाई कोर्ट के फैसले पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा में बोलने का मौका नहीं दिया गया...उन्हें इस मामले ('मोदी उपनाम') में अधिकतम सजा दी गई है. . उनसे आवास खाली करने को कहा गया, फिर भी राहुल गांधी सही रास्ते पर चल रहे हैं और हम सब उनके साथ हैं.
Published: 07 Jul 2023, 8:00 AM IST
टीएमसी नेता मदन मित्रा ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर बीजेपी के लिए वोट मांगने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्यपाल कैसे प्रचार कर सकते हैं और लोगों से बीजेपी के लिए वोट करने का आग्रह कर सकते हैं। क्या वह कानून से ऊपर हैं?...उन्हें तुरंत बंगाल से बाहर निकाला जाना चाहिए क्योंकि वह बंगाल के मतदाता नहीं हैं।
Published: 07 Jul 2023, 8:00 AM IST
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। क्राइम ब्रांच टीम ने ओडिशा से एक कैंटर में नमक की बोरियों के नीचे छिपाकर लाया जा रहा करीब 220 किलो गांजा बरामद करके दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गांजे की कीमत तकरीबन 1.10 करोड़ बताई जा रही है। पकड़े गए अपराधी अंतरराज्यीय गांजा तस्कर हैं।
Published: 07 Jul 2023, 8:00 AM IST
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को एक बड़े फैसले में कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द अपमानजनक और गैर-जिम्मेदाराना हो सकते हैं, लेकिन देशद्रोह के दायरे में नहीं आते।
Published: 07 Jul 2023, 8:00 AM IST
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को राज्य में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के लिए मजदूरी दर को राज्य द्वारा अधिसूचित दर के समान 381.06 रुपये तक बढ़ाने की मांग की।
Published: 07 Jul 2023, 8:00 AM IST
हरियाणा युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति देने की मांग को लेकर 10 जुलाई से राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की।
Published: 07 Jul 2023, 8:00 AM IST
बालासोर ट्रेन हादसा में सीबीआई ने 3 लोगों, सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार मोहंता, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद अमीर खान और तकनीशियन पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर गैर इरादतन हत्या और सबूत मिटाने के आरोप लगाए गए हैं।
Published: 07 Jul 2023, 8:00 AM IST
टमाटर की कीमतों में जारी उछाल के कारण दिल्ली में मैकडॉनल्ड्स ने एक नोटिस जारी कर अपने खाद्य पदार्थों में टमाटर नहीं शामिल करने के बारे में बताया है।
Published: 07 Jul 2023, 8:00 AM IST
गुजरात के वडोदरा में सबसे लंबे फ्लाईओवर अटल ब्रिज से गुजरती कार के ऊपर कंक्रीट के टुकड़े गिरे। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 5 जुलाई की रात को ब्रिज के नीचे बिजी योगा सर्कल में हुई। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। हाल ही में एक अन्य मामले में ब्रिज के ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया था।
Published: 07 Jul 2023, 8:00 AM IST
पहाड़ों पर पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते पूरे प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त है। कई जगहों पर लैंडस्लाइड और जलभराव की खबरें भी सामनें आ रही है।
Published: 07 Jul 2023, 8:00 AM IST
असम में परिसीमन प्रक्रिया पर बढ़ती आपत्ति के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को कहा कि इस प्रक्रिया के लिए राजनीतिक दायरे में व्यापक सहमति की जरूरत है और पार्टी इसको लेकर चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपेगी।
Published: 07 Jul 2023, 8:00 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर से लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर राज्य की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
Published: 07 Jul 2023, 8:00 AM IST
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कांफ्रेंस करके गुजरात कोर्ट के फैसले को निराशजनक बताया है। साथ ही कहा कि ये अप्रत्याशित नहीं है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय का इंतजार 66 दिनों से कर रहे थे। ये अपील 25 अप्रैल को फाइल की गई थी। जो ये याचिकाकर्ता है शिकायतकर्ता है, वो खुद कैसे मानहानी शिकार हुआ, कृप्या बताए जाए। इसका आज तक उत्तर नहीं मिला, इन व्यक्तियों की मानहानी कैसे हुई। मैंने सवाल पूछा था कि याचिकाकर्ता को कैसे इससे नुकसान पहुंचा, लेकिन इसका जवाब भी नहीं मिला।
उन्होंने आगे कहा कि मानहानी कानून को पूरी तरह से दुरुपयोग किया गया है। कितना भी प्रहार करे, कितना भी जेल से डराए। मुझे नहीं लगता है कि राहुल गांधी इससे डरने वाले हैं। राहुल गांधी सत्य के निडर यात्री हैं। वो बीजेपी का झूठ का पर्दाफाश करते रहेंगे। झूठ का पर्दाफाश होने के बाद सरकार घबराई रहती है। सरकार नोटबंदी, चीन का मुद्दा, आज की आर्थिक स्थिती का मुद्दा हो, सरकार इन मुद्दों को भूलाने और डावर्ट करने के लिए इस तरह का मुद्दा बनाती है। मुझे विश्वास है न्यायपालिका पर, सत्य का ही साथ देगी। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के इस मामले में अब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया जाएगा।
Published: 07 Jul 2023, 8:00 AM IST
उत्तर प्रदेश: गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर नृत्य और संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
Published: 07 Jul 2023, 8:00 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी ने हमेशा सच की लड़ाई लड़ी है, और आगे भी लड़ते रहेंगे। सच यह है कि ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल "भाई", विजय माल्या, जतिन मेहता जैसे भगोड़े, मोदी सरकार के निगरानी में जनता के पैसे लेकर, संदिग्ध रूप से विदेश पहुंच गए।
खड़गे ने कहा कि बीजेपी ने उनको तो आज़ाद कर दिया, पर झूठ की चालें चल, एक राजनैतिक साज़िश के तहत, श्री राहुल गाँधी को कठघरे में खड़ा कर, संसद से निलंबित करा दिया। बीजेपी के राज में पहले भ्रष्टाचारी बाहर भागते हैं, और दूसरी तरफ़ मोदी जी की पार्टी भष्टाचार के आरोपित लोगों को बीजेपी के "स्वच्छ भारत अभियान" के तहत वॉशिंग मशीन में धोकर, सत्ता हथियाने का खेल खेलती हैं।
Published: 07 Jul 2023, 8:00 AM IST
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव ने कहा कि कांग्रेस एक संस्था है, संस्था भ्रष्ट कैसे हो सकती है। प्रधानमंत्री मोदी ने जो बातें कही उससे पहले छत्तीसगढ़ में जो 36,000 करोड़ का PDS घोटाला हुआ था। उसकी जांच क्यों नहीं कराई।
Published: 07 Jul 2023, 8:00 AM IST
राजस्थान के मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप खाचरियावास ने कहा कि देशभर में कांग्रेस कमेटियां विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। देश की जनता सड़कों पर उतर रही है। आज आप (भाजपा) कांग्रेस और राहुल गांधी को इसलिए षड्यंत्र में फंसा रहे हैं, क्योंकि बीजेपी के लोग कांग्रेस और राहुल गांधी से डरते हैं। देश में राहुल गांधी की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। उन्होंने एक व्यक्ति के खिलाफ बयान दिया, किसी जाति को निशाना नहीं बनाया। ये साजिश बीजेपी को महंगी पड़ेगी, उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। हम इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।
Published: 07 Jul 2023, 8:00 AM IST
मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। बिष्णुपुर जिले में ताजा हिंसा हुई है। अधिकारियों के मुताबिक, बंदूकधारियों ने फौबाकचाओ इलाके में अंधाधुंध गोलीबारी की। इस दौरान एक किशोर छिपने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान उसे गोली लग गई। फायरिंग के बाद नाराज लोग सड़कों पर उतर आए।
Published: 07 Jul 2023, 8:00 AM IST
तेलंगाना: फलकनुमा एक्सप्रेस के 3 डिब्बों में आग लग गई, जिसके बाद इसे रोक दिया गया। सभी यात्री ट्रेन से उतर गए हैं किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Published: 07 Jul 2023, 8:00 AM IST
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्य का बजट पेश किया। कुल व्यय 3,27,747 करोड़ रुपये होने का अनुमान है जिसमें राजस्व व्यय 2,50,933 करोड़ रुपये, पूंजीगत व्यय 54,374 करोड़ रुपये और ऋण चुकौती 22,441 करोड़ रुपये शामिल है।
Published: 07 Jul 2023, 8:00 AM IST
मानहानि मामले में दोषसिद्धि पर रोक लगाने वाली राहुल गांधी की याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के बाद दिल्ली में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
Published: 07 Jul 2023, 8:00 AM IST
गुजरात हाईकोर्ट के फैसले पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि न्याय नहीं मिला। ये लोकतंत्र की हत्या है। मगर फिर भी पूरा देश और विपक्ष राहुल जी के साथ खड़ा है।
Published: 07 Jul 2023, 8:00 AM IST
गुजरात हाईकोर्ट ने 'मोदी उपनाम' टिप्पणी के खिलाफ मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने से इनकार करते हुए सत्र न्यायालय के आदेश को बरकरार रखा। इस फैसले का मतलब यह है कि सत्र न्यायालय द्वारा राहुल गांधी को सुनाई गई दो साल की सजा बरकरार रहेगी। हाईकोर्ट ने कहा कि इसका सुस्थापित सिद्धांत है कि निचली अदालत के दोषसिद्धि के फैसले पर रोक कोई नियम नहीं है, बल्कि एक अपवाद है, जिसका सहारा दुर्लभ मामलों में लिया जाना चाहिए।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक में एक रैली के दौरान 'मोदी सरनेम' को लेकर बयान दिया था। इस बयान को लेकर बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। चार साल बाद 23 मार्च को सूरत की निचली अदालत ने राहुल को दोषी ठहराते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी।
सूरत कोर्ट द्वारा फैसला आने के बाद जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत लोकसभा सचिवालय की ओर से राहुल की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी। राहुल केरल के वायनाड से सांसद थे।
जनप्रतिनिधि कानून में प्रावधान क्या है?
जनप्रतिनिधि कानून में प्रावधान है कि अगर किसी सांसद और विधायक को किसी मामले में 2 साल या उससे ज्यादा की सजा होती है, तो उनकी सदस्यता (संसद और विधानसभा से) रद्द हो जाती है। इतना ही नहीं सजा की अवधि पूरी करने के बाद 6 साल तक चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य भी हो जाते हैं।
Published: 07 Jul 2023, 8:00 AM IST
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की धारचूला तहसील के दारमा घाटी में बादल फट गया है। SDM ने बताया, "अभी तक किसी जनहानि की खबर नहीं है। प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है और राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया है।"
Published: 07 Jul 2023, 8:00 AM IST
मध्य प्रदेश के भोपाल में सब्जियों की कीमतों में वृद्धि होने से लोगों को परेशानी हो रही है। एक विक्रेता ने बताया, "टमाटर 150-160 रुपए किलो बिक रहा है और सभी सब्जी भी महंगी हो गई है। सभी सब्जी बाहर से आ रही है इस वजह से सब्जी महंगी बिक रही है।"
Published: 07 Jul 2023, 8:00 AM IST
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि मणिपुर में जो हो रहा है वो एक त्रासदी है। प्रधानमंत्री को बहुत पहले ही मणिपुर जाना चाहिए था। केंद्रीय गृह मंत्री को लगातार मणिपुर जाना चाहिए था, जब तक वहां शांति नहीं हो जाती। हम इस मुद्दे को संसद में निरंतर उठाएंगे। जहां तक अमेरिकी राजदूत का सवाल है, भारत में कई चुनौतियां हैं पर भारत ने कभी भी अपने आंतरिक मामलों में किसी भी बयान की सराहना नहीं की है। अमेरिका में गन वायलेंस होती है, हमने कभी अमेरिका को ये नहीं कहा कि हमसे आप सीख लीजिए कि कैसे स्थिति पर नियंत्रण लिया जाए। शायद नए राजदूत के लिए भारत-अमेरिका संबंधों के इतिहास का संज्ञान लेना महत्वपूर्ण है।
Published: 07 Jul 2023, 8:00 AM IST
केरल के तिरुवनंतपुरम में आज बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार तिरुवनंतपुरम में आज बादल छाए रहने के साथ बारिश होने की संभावना है।
Published: 07 Jul 2023, 8:00 AM IST
उत्तर प्रदेश के इटावा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 15 करोड़ 60 लाख रुपए का डोडा बरामद किया है। मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 5 मोबाइल और 203 अफीम की बोरियां बरामद की गई हैं। सूचना के आधार पर कल रात रेड की गई थी, जिसमें ये अवैध माल पकड़ा गया।
Published: 07 Jul 2023, 8:00 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 07 Jul 2023, 8:00 AM IST