मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को मिली जीत पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य की जनता, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मध्य प्रदेश की जागरूक जनता, मतदाताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कोलारस और मुंगावली की शानदार जीत की बधाई।
Published: undefined
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे लिखा, “यह अहंकार और कुशासन की हार और उम्मीद की जीत है। पहले राजस्थान और अब मध्य प्रदेश ने साबित किया कि बदलाव की आहट दस्तक दे रही है।”
Published: undefined
इससे पहले 28 फरवरी को राज्य की कोलारस और मुंगावली विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के आए नतीजों में कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की। अशोकनगर के मुंगावली में कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह यादव ने बीजेपी उम्मीदवार बाई साहब पर 2124 वोट के अंतर से जीत दर्ज की। वहीं, शिवपुरी के कोलारस से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव ने बीजेपी के देवेंद्र जैन को 8086 वोटों से हरा दिया। इस तरह दोनों ही सीटें कांग्रेस की झोली में आ गई हैं।
इसे भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश उपचुनाव: बीजेपी को करारी मात, दोनों सीट पर कांग्रेस की शानदार जीत
गौरतलब है कि इन सीटों के लिए बीजेपी की तरफ से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इन सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों की जीत के लिए चौहान ने खुद सड़कों पर उतर कर प्रचार किया था। लेकिन सारा जोर लगाने के बावजूद दोनों ही सीटों पर बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined