हालात

अयोध्या केस: कोर्ट में राम मंदिर का नक्शा फाड़ने पर बवाल जारी, हिंदू महासभा ने राजीव धवन के खिलाफ खोला मोर्चा

अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने वरिष्ठ वकील राजीव धवन के खिलाफ बार काउंसिल में शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि राम जन्मभूमि विवाद मामले में मुस्लिम पक्ष की ओर से पेश हो रहे धवन ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान राम मंदिर के नक्शे को फाड़ दिए थे। 

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या केस की सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने राम मंदिर का नक्शा फाड़ दिया था, जिसे हिंदू महासभा की तरफ से पेश किया गया था। अब इस मामले को लेकर हिंदू पक्षकार भड़क गए हैं और उन्होंने वकील राजीव धवन के खिलाफ बार काउंसिल में शिकायत की है। बार काउंसिल को लिखे गए पत्र में हिंदू महासभा ने राजीव धवन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Published: 17 Oct 2019, 2:16 PM IST

गौरतलब है कि बुधवार को अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही थी। इस दौरान हिंदू महासभा के वकील ने अपना पक्ष रखते हुए किताब और नक्शा पेश किया। इस पर राजीव धवन भड़क गए और कहा कि अगर ऐसा हुआ तो वह इनके सवालों का जवाब नहीं देंगे। इस आपत्ति पर सीजेआई ने कहा कि ठीक है आप जवाब मत दीजिएगा।

Published: 17 Oct 2019, 2:16 PM IST

हिंदू महासभा के वकील विकास सिंह ने कहा कि मैं किताब पर अपना जवाब नहीं दे रहा हूं लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक एक नक्शा दिखाना चाहता हूं। लेकिन राजीव धवन ने एक बार फिर आपत्ति जाहिर की और कहा कि ये भी तो किताब का हिस्सा है। इतना कहते हुए राजीव धवन उठे और उसे नक्शे को पांच टूकड़ों में बांट दिया। बताया जा रहा है कि ये नक्शा राम मंदिर का था, जिसे कोर्ट में फाड़ा गया।

इसे भी पढ़ें: अयोध्या केस: सुप्रीम कोर्ट में ऐसा क्या हुआ कि मुस्लिम पक्ष के वकील ने फाड़ा राम मंदिर का नक्शा, भड़के सीजेआई

Published: 17 Oct 2019, 2:16 PM IST

दूसरी ओर रामजन्मभूमि न्यास के महंत रामविलास वेदांती ने मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन पर हमला बोला और कहा कि राजीव धवन ने कोर्ट, संविधान और जजों का अपमान किया है। वेदांती ने आगे कहा कि राजीव धवन ने जो भी किया वह भारत के संस्कृति के खिलाफ है।

Published: 17 Oct 2019, 2:16 PM IST

बता दें कि अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अब पूरी हो चुकी है और अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ 17 नवंबर से पहले अपना फैसला सुना देगी। वहीं हिंदू महासभा के वकील वरुण सिन्हा का मानना है कि संविधान पीठ ने स्पष्ट कर दिया है कि फैसला 23 दिन के भीतर आएगा।

इसे भी पढ़ें: अयोध्या केस: सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने दावा वापस लेने के लिए कोर्ट में दी याचिका! जानें क्या है सच्चाई

इसे भी पढ़ें: अयोध्या-बाबरी विवाद: हिंदूओं की तरफ से एक दर्जन दावेदार, पक्ष में अगर आ भी गया फैसला, तो किसे मिलेगी जमीन?

Published: 17 Oct 2019, 2:16 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 17 Oct 2019, 2:16 PM IST

  • बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस ने ओडिशा की 2 लोकसभा और विधानसभा की 8 सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया, देखें पूरी लिस्ट

  • ,
  • तारक मेहता... में सोढ़ी बन चुके गुरुचरण सिंह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, साथी कलाकारों ने ठीक होने की जताई उम्मीद

  • ,
  • BSP नेता आकाश आनंद ने आतंकवादियों से की BJP सरकार की तुलना, आचार संहिता समेत कई धाराओं में केस दर्ज

  • ,
  • बरनाला में किसानों और बेरोजगारों का जोरदार प्रदर्शन, वादे पूरे नहीं होने पर पूरे पंजाब में AAP के विरोध का ऐलान

  • ,
  • ओडिशा में BJP-BJD पर बरसे राहुल गांधी, बोले- मोदी-पटनायक में मिलीभगत, दोनों कुछ कॉर्पोरेट्स को पहुंचा रहे लाभ